Thursday - 7 November 2024 - 2:04 AM

उत्तर प्रदेश के “एयरपोर्ट मैन” को मिला एक साल का सेवा विस्तार

विवेक अवस्थी

योगी आदित्यनाथ की सरकार पश्चिमी उत्तर प्रदेश में महत्वाकांक्षी जेवर हवाई अड्डे के टेक-ऑफ के लिए अपनी तैयारियां कर चुकी है , शायद इसीलिए “एयरपोर्ट मैन” के नाम से मशहूर हो चुके अधिकारी डॉ अरुण वीर सिंह को एक साल का सेवा विस्तार दे दिया गया है।

यमुना एक्सप्रेस वे इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट अथॉरिटी (YEIDA) और नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (NIAL) के सीईओ की दोहरी जिम्मेदारी संभालने वाले IAS अधिकारी अरुण वीर सिंह को उनकी सेवानिवृत्ति के तुरंत बाद एक साल का सेवा विस्तार दिया गया । इस आशय का एक सरकारी आदेश बीते 12 जुलाई को जारी किया गया ।

सरकार को उम्मीद है कि 2023 तक जेवर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का पहला चरण चालू हो जाएगा – भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया भी पूरे जोर शोर से जारी है। उत्तर प्रदेश सरकार ने इस परियोजना के लिए पहले ही पैसा अलग कर दिया है। उद्योग के विशेषज्ञों को उम्मीद है कि इसके बाद धीरे-धीरे नोएडा के रियल एस्टेट बाजार में भी तेजी आने लगेगी मंदी के कारण फिलहाल काफी तनाव में है।

नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (एनआईएएल), ने हाल ही में परियोजना के लिए वैश्विक निवेशकों से ई-टेंडर निकाले हैं। तकनीकी बोलियां 6 नवंबर को खोली जाएंगी और वित्तीय बोलियां 29 नवंबर को खोली जाएंगी। एनआईएएल ने एक ट्विटर पोस्ट में कहा कि निवेशकों के पास 1 जुलाई तक का समय है। अगस्त के अंत तक निवेशकों के सवालों का जवाब दिया जाएगा।

सूत्रों का कहना है कि अब तक कुछ 12 प्रतिष्ठित डेवलपर्स ने टेंडर दस्तावेज खरीदे हैं और नोएडा इंटरनेशनल ग्रीनफील्ड हवाई अड्डे को विकसित करने में अपनी रुचि व्यक्त की है और इन सभी डेवलपर्स को इस क्षेत्र के विशेषज्ञों के रूप में अच्छी तरह से जाना जाता है, लेकिन नीतिगत कारणों से उनके नाम सामने नहीं आए हैं।

कानून के अनुसार, जीएमआर या जीएम राव ग्रुप के पास 150 किलोमीटर के भीतर नए हवाईअड्डे पर राइट ऑफ फर्स्ट रिफ्यूज (RoFR) है। ऐसा इसलिए है क्योंकि जीएमआर समूह वर्तमान में दिल्ली हवाई अड्डे का संचालन कर रहा है, जो प्रस्तावित जेवर हवाई अड्डे से 150 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। RoFR यह सुनिश्चित करने के लिए थी कि यदि उसकी बोली उच्चतम बोली लगाने वाले के 10% के भीतर हो तो ग्रेटर नोएडा हवाई अड्डे के लिए बोली लगाने में GMR को वरीयता मिलेगी।

एयरपोर्ट मैन की आवश्यकता

डॉ अरुण वीर सिंह पिछले कुछ समय से यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण के सीईओ रहे । उन्होंने क्षेत्र के गांवों के अधिकांश ग्राम प्रधानों के साथ एक व्यक्तिगत तालमेल बनाया है। वह अपने कार्यालय में आने वाले किसी भी व्यक्ति के लिए काफी सुलभ रहे और यही एक कारण है कि उन्हें सेवा विस्तार दिया गया है। अगर सरकार ने उनकी जगह किसी अन्य अधिकारी को तैनात किया होता, तो नए व्यक्ति को निश्चित रूप से इस क्षेत्र के लोगों की स्थलाकृति और उनके बारे में जानने में बहुत समय लगता।

क्या है बजट

इस एयरपोर्ट का विकास कार्य 2020 में शुरू होने की उम्मीद है और पहला चरण 2023 तक पूरा हो जाएगा। जेवर हवाई अड्डा परियोजना के लिए अनुमानित बजट 15,000-20,000 करोड़ है। परियोजना के लिए 5,000 हेक्टेयर भूमि की आवश्यकता है। पहले और दूसरे चरण में, यूपी सरकार को परियोजना के लिए 1441 हेक्टेयर भूमि का अधिग्रहण करने की आवश्यकता है और इसमें से 1,328 हेक्टेयर भूमि क्षेत्र के किसान की है। यह भूमि मुख्य रूप से दयानतपुर, रणहेरा, बनवारिबान, किशोरपुर, रोही, परोही और कुर्रे गांवों में आती है।

सरकार के सामने है समस्याएं

राज्य सरकार किसानो को 2460 प्रति मीटर मुआवजा देने के लिए सहमत हो गई है। जेवर हवाई अड्डे के लिए अधिसूचित क्षेत्र विभिन्न गांवों के लगभग 9,000 किसानों के स्वामित्व में है। कहा जाता है कि बहुसंख्यक लोग हवाई अड्डे के विकास के लिए अपनी जमीन देने के लिए सैद्धांतिक रूप से सहमत हो गए थे। लेकिन अब तक केवल 500 से कम किसानों को सरकार से उनकी जमीन का मुआवजा मिला है।

किसानसंघर्ष समिति के संयोजक दुष्यंत नागर का कहना है कि 75 से 80 प्रतिशत किसान हवाई अड्डे की परियोजना के लिए अपनी जमीन देने को तैयार हैं, लेकिन वे अपना मुआवजा पाने के लिए खंभे से लेकर चौकी तक चला रहे हैं, लेकिन सरकार से पैसा नहीं मिल रहा है। उनका कहना है कि अधिग्रहण की प्रक्रिया पहले पूरी की जानी चाहिए और उसके बाद ही परियोजना के लिए वित्तीय और तकनीकी बोलियां आमंत्रित की जानी चाहिए।

यूपी के लिए महत्वपूर्ण है जेवर एयरपोर्ट

प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछले आम चुनावों से पहले अपनी एक चुनावी रैलियों में, क्षेत्र के लोगों से वादा किया था कि आने वाले समय में जेवर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा एक वास्तविकता होगी। मोदी ने कहा था कि “देश की सबसे बड़ी हवाई अड्डा परियोजना” पूरी हो जाएगी और इसके लिए सभी औपचारिकताएं और प्रक्रियाएं चल रही हैं। निश्चित रूप से, अब उत्तर प्रदेश सरकार और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के पास प्रधानमंत्री के वादे को पूरा करने का समय है।

(विवेक अवस्थी बिजनेस टेलीविजन इंडिया – बीटीवीआई के वरिष्ठ संपादक-राजनीति हैं)

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com