जुबिली न्यूज डेस्क
पुणे स्थित सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया की बिल्डिंग में गुरुवार को आग लग गई थी, जिसमें पांच कर्मचारियों की मौत हो गई थी। कंपनी ने कहा है कि इस आग से एक हजार करोड़ से अधिक का नुकसान हुआ है।
सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के सीईओ अदार पूनावाला ने कहा है कि ‘गुरुवार को पुणे स्थित उनकी फैक्ट्री में लगी आग की वजह से उनकी कंपनी को एक हजार करोड़ से अधिक का नुक़सान हुआ है।’
साथ में पूनावाला ने यह भी कहा है कि कोरोना वैक्सीन की आपूर्ति पर इस दुर्घटना का कोई असर नहीं पड़ा है। दवाओं की इस फैक्ट्री में आग लगने की वजह से पांच लोगों की मौत हो गई थी।
Thank you Shri Uddhav Ji @CMOMaharashtra and @AUThackeray for visiting @SerumInstIndia and extending your help and support during this terrible crisis. As you have seen, the production of #COVISHIELD is on schedule and remains unaffected by this tragedy. pic.twitter.com/H4GxubS67U
— Adar Poonawalla (@adarpoonawalla) January 22, 2021
पूनावाला ने कहा है कि “कोविड वैक्सीन के उत्पादन पर इसका असर नहीं होगा। हम कई फैक्ट्रियों में दवाएं बनाते हैं, मगर बीसीजी के इंजेक्शन की आपूर्ति प्रभावित हो सकती है। इस घटना से हमें बड़ा आर्थिक नुकसान हुआ है।”
पूनावाला के पिता और कंपनी के सीएमडी सायरस पूनावाला ने इस घटना में मारे गये पांचों कर्मचारियों के परिवार वालों को 25 लाख रुपये की सहायता राशि देने की घोषणा की है।
ये भी पढ़े: UP के क्रिकेटरों ने गंवा दिया बड़ा मौका !
ये भी पढ़े: बातचीत खत्म : न सरकार झुकी न किसान
वहीं महाराष्ट्र सरकार की तीन जांच एजेंसियां इस घटना की जांच कर रही हैं। पुणे महानगर पालिका, पुणे महानगर प्रदेश विकास प्राधिकरण, महाराष्ट्र औद्योगिक विकास निगम के प्रमुख संयुक्त जांच दल का हिस्सा हैं।
संयुक्त राष्ट्र महासचिव ने जताया दुख
संयुक्त राष्ट्र के महासचिव एंटोनियो गुटेरस ने सीरम इंस्टीट्यूट में आग लगने की घटना पर दुख जताया है। गुटेरस के प्रवक्ता स्टीफन दुजारिक ने कहा, हम घटना में लोगों की मौत से दुखी है एवं पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदना प्रकट करते हैं। हमें उम्मीद है कि आग लगने के मामले की पूरी जांच होगी।
ये भी पढ़े: अब जेड प्लस सुरक्षा घेरे में रहेंगे पूर्व CJI रंजन गोगोई
ये भी पढ़े: भारतीय इकोसिस्टम को हैं बजट से ये उम्मीदें