जुबिली स्पेशल डेस्क
पुणे। वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (कोविड-19) की वैक्सीन ‘कोविशील्ड’ बनाने वाली सीरम इंस्टीट्यूट आफ इंडिया की इमारत की दूसरी मंजिल पर गुरुवार को भीषण आग लग गयी।
इस बीच जानकारी मिल है कि सीरम इंस्टीट्यूट में आग लगने से 5 लोगों की मौत हो गई। उधर सीएम उद्धव ने इस घटना पर जांच के आदेश दिया है। इस पूरे मामले पर महाराष्ट्र सरकार का बयान भी सामने आया है।
सरकार ने जांच के आदेश दे दिए हैं। महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे ने कहा कि मिली जानकारी के अनुसार, आग नियंत्रण में है। उन्होंने कहा कि कोविड वैक्सीन की यूनिट में आग नहीं लगी थी।
उद्धव ठाकरे ने कहा कि मैंने कलेक्टर और नगर निगम आयुक्त से बात की है। आग लगभग नियंत्रण में है। केवल धुआं है. 6 लोगों को बचाया गया है।सीएम ठाकरे ने कहा कि इमारत में बीसीजी वैक्सीन बनती थी और इसका कोविशील्ड वैक्सीन से लेना-देना नहीं है। उन्होंने कहा कि आग लगने के कारणों की जांच होगी।
दमकल विभाग के अधिकारियों ने बताया कि आग बुझाने के लिए दमकल की 10 गाड़ियां घटनास्थल पर मौजूद हैं और आग बुझाने का प्रयास किया जा रहा है।
अभी तक आग लगने का कारण पता नहीं चल सका है। यह भी नहीं पता चल सका है कि आग लगने से वैक्सीन विभाग को कोई नुकसान हुआ है या नहीं।
CM Uddhav Balasaheb Thackeray is in touch with the Pune Municipal Commissioner and is taking complete on-ground updates. He has directed the state machinery to coordinate and ensure that the situation is under control. https://t.co/NlcVtf33TG
— CMO Maharashtra (@CMOMaharashtra) January 21, 2021