जुबिली न्यूज डेस्क
देश में कोरोना टीकाकरण का अभियान जारी है। देश में सबसे ज्यादा इस्तेमाल सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया की कोविशील्ड का हो रहा है। मंगलवार को सीरम इंस्टीट्यूट के सीईओ अदार पूनावाला भी यूके से लौटकर वापस पुणे आ गए।
भारत में जारी कोरोना टीकाकरण अभियान के बीच अदार पूनावाला कुछ समय पहले यूके चले गए थे, जिसको लेकर काफी चर्चाएं हुई थीं। हालांकि, अब वह पुणे वापस लौट आए हैं।
मंगलवार को पूनावाला ग्रुप का प्राइवेट जेट पुणे एयरपोर्ट पर लैंड किया, जहां से अदार पूनावाला निजी हेलिकॉप्टर से सीधे सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के लिए रवाना हुए।
अप्रैल में चले गए थे लंदन
अप्रैल माह में जब एक ओर देश में कोरोना की दूसरी लहर तांडव मचाए हुए थी तो वहीं दूसरी ओर देश में वैक्सीन की किल्लत मची हुई थी, तब अदार पूनावाला अचानक लंदन चले गए थे। उनके जाने पर खूब विवाद हुआ था।
यह भी पढ़ें : पंजाब कांग्रेस में नहीं थम रहा विवाद, सिद्धू ने दिखाए तेवर
यह भी पढ़ें : संसद के मानसून सत्र में कुछ बड़ा करने की तैयारी में है कांग्रेस
हालांकि, चर्चाओं को विराम देने के लिए अदार पूनावाला ने कहा था कि वह बिजनेस के सिलसिले में लंदन आए हैं, यहां तमाम मीटिंग्स करने के बाद वह भारत वापस आ जाएंगे। दरअसल, सीरम इंस्टीट्यूट यूके में भी अपने बिजनेस को बढ़ा रहा है।
यह भी पढ़ें : धर्मांतरण मामले में सख्त हुई योगी सरकार
यह भी पढ़ें : चिराग ने बीजेपी आलाकमान को क्या याद दिलाया?
लंदन जाने के बाद अदार पूनावाला का एक बयान आया था, जिसमें उन्होंने कहा था कि वैक्सीन को लेकर उन पर कई तरह से दबाव बनाया जा रहा है। अदार के इस बयान पर काफी बवाल हुआ था। हालांकि, बाद में उन्होंने तमाम अटकलों को खारिज किया था.
सीरम इंस्टीट्यूट सिर्फ भारत ही नहीं बल्कि दुनिया के सबसे बड़े वैक्सीन निर्माताओं में गिना जाता है। कोविशील्ड वैक्सीन का निर्माण वही कर रहा है, अभी तक सबसे ज्यादा इसी वैक्सीन का इस्तेमाल हुआ है। अगस्त से दिसंबर के बीच भी सीरम इंस्टीट्यूट को करीब 50 करोड़ वैक्सीन की डोज भारत सरकार को देनी हैं।
यह भी पढ़ें : राज्यपाल धनखड़ का खुलासा, कहा- ममता ने रात में…
यह भी पढ़ें : केजरीवाल का ऐलान, पंजाब में मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार सिख ही होगा