खास बातें
- सर्वे में पता लगेगा कितने लोगों में बन चुकी है कोरोना से लड़ने की एंटीबॉडी
- पिछले साल 11 जिलों में हुआ था सीरो सर्वे, इस बार सभी 75 जिलों से होगी सैम्पलिंग
जुबिली स्पेशल डेस्क
लखनऊहै। यूपी में कोरोना संक्रमण की गहन पड़ताल के लिए 04 जून से सीरो सर्वे शुरू किया जा रहा है। सभी 75 जिलों में होने वाले इस सर्वे के माध्यम से यह पता लगाया जाएगा कि किस जिले के किस क्षेत्र में कोरोना का कितना संक्रमण फैला और आबादी का कितना हिस्सा संक्रमित हुआ। यही नहीं, इससे यह भी सामने आएगा कि कितने लोगों में कोरोना से लड़ने के लिए एंटीबाडी बन चुकी है।
सोमवार को राज्य स्तरीय टीम-09 की बैठक में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सीरो सर्वे को लेकर हो रही तैयारियों की जानकारी ली।अपर मुख्य सचिव, स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि 04 जून से शुरू हो रहे इस सर्वे को लेकर कार्ययोजना तैयार हो चुकी है।
यह भी पढ़ें : संबित्र पात्रा को किसने कहा कि ‘तुम दो कौड़ी के नाली के कीड़े हो’
यह भी पढ़ें : चीन के लैब से कोरोना वायरस लीक होने को लेकर ब्रिटेन ने क्या कहा?
सैम्पलिंग कर लिंग और आयु सहित विभिन्न मानकों पर सर्वेक्षण की रिपोर्ट तैयार की जाएगी। जिलेवार सर्वे करने वाले कार्मिकों का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इसके परिणाम जून के अंत तक आने को संभावना है।
पहली लहर में भी हुआ था सीरो सर्वे
कोरोना की पहली लहर के दौरान पिछले साल सितंबर में 11 जिलों में सीरो सर्वे कराया गया था। यह सर्वे लखनऊ, कानपुर, वाराणसी, गोरखपुर, आगरा, प्रयागराज, गाजियाबाद, मेरठ, कौशांबी, बागपत व मुरादाबाद में हुआ था। उस समय सीरो सर्वे में 22.1 फीसद लोगों में एंटीबाडी पाई गई थी।
यह भी पढ़ें : अदालत से पप्पू यादव को नहीं मिली राहत, अभी जेल में ही रहना होगा
यह भी पढ़ें : कोरोना से मरने वाले का अगर कटता था PF तो मिलेंगे सात लाख रुपये