जुबिली स्पेशल डेस्क
लेबनान में सीरियल पेजर ब्लास्ट से आठ लोगों की मौत हो गई जबकि 2800 लोगों के घायल की होने की खबर है। मीडिया रिपोट्र्स की माने तो मरने वालों की संख्या और घायलों की संख्या बढ़ सकती है।
बताया जा रहा है कि घायलों में स्वास्थ्यकर्मी, ईरान के राजदूत मोजीतबा अमानी और हिजबुल्लाह के लड़ाके शामिल है। उधर लेबनान सरकार ने आनन-फानन में सभी लोगों से अपने पास रखे पेजर फेंकनेको बोला है, वहीं पेजर के अलावा रेडियो और ट्रांसमीटर भी ब्लास्ट होने की खबर है। हिजबुल्लाह ने इसके पीछे इजराइल का हाथ होने की बात कही है। इससे जुड़ी खबरें टाइम्स ऑफ इजराइल के हवाले से आ रही है।
लेबनान के साथ ही सीरिया में भी पेजर ब्लास्ट की होने की बात सामने आई। इसमें भी हिजबुल्लाह को काफी नुकसान होने की बात कही जा रही है।
Have to accept the capabilities of the Israeli Intelligence agency #Mossad who used the Pager blast to neutralize the Hezbollah terrorist that too within #Lebanon. Salute to their smartness. pic.twitter.com/TW0tY0ZlPO
— Ganesh (@me_ganesh14) September 17, 2024
हिजबुल्लाह के अनुसार मंगलवार को करीब 3:30 बजे पेजर ब्लास्ट होने शुरू हो गए. इन ब्लास्ट के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है। इसमें बड़ी संख्या में लोग घायल हुए हैं।
अब सवाल है कि पेजर्स क्या होता है
पेजर एक ऐसा यंत्र है जिसके माध्यम मैसेज भेजने और प्राप्त करने के लिए होता है। अगर थोड़ा पीछे जायेंगे तो 90 के दशक में काफी पापुलर रहा है। पेजर का काम होता है एक रेडियो सिग्नल के जरिए टेक्स्ट मैसेज को रिसीव करना। उस जमाने में मोबाइल हुआ नहीं करते थे और तब पेजर्स के माध्यम से लोग कम्युनिकेशन करते थे। वही इजरायली सर्विलांस से बचने के लिए हिज्बुल्लाह के के लड़ाके पेजर्स जैसे कम्युनिकेशन सिस्टम का इस्तेमाल करते हैं. इससे वे इजरायल की पकड़ से बच पाते हैं।
Have to accept the capabilities of the Israeli Intelligence agency #Mossad who used the Pager blast to neutralize the Hezbollah terrorist that too within #Lebanon. Salute to their smartness. pic.twitter.com/TW0tY0ZlPO
— Ganesh (@me_ganesh14) September 17, 2024
पेजर के तीन मुख्य प्रकार होते हैं
1. वन-वे पेजर- इसमें केवल मैसेज रिसीव किए जा सकते हैं.
2. टू-वे पेजर- इसमें मैसेज रिसीव करने के साथ-साथ जवाब भी भेजा जा सकता है.
3. वॉयस पेजर- इसमें वॉयस मेसेजेस रिकॉर्ड किए जा सकते हैं.