न्यूज़ डेस्क
मुम्बई। कारोबारी सप्ताह के आखिरी दिन घरेलू शेयर बाजार में मोदी की जीत का जश्न जारी है। सेंसेक्स आज 600 अंक से ज्यादा तो निफ्टी 187 अंक ऊपर चढ़कर बंद हुआ। उल्लेखनीय हो कि एक हफ्ते में निफ्टी तीन तो बैंक निफ्टी पांच फीसदी से ज्यादा उछले हैं।
बाजार की बढ़त को पंख पहले से ही लगा हुआ है उसमें और तेजी लाने का काम कच्चे तेल में आयी गिरावट ने किया। आज ऑयल मार्केटिंग कंपनियों में जमकर खरीदारी देखने को मिली।
पिछले पांच दिनों में ही देश के सबसे बड़ें बैंक, एसबीआई 10 फीसदी तो इंडसइंड बैंक 18 फीसदी से ज्यादा सरपट दौड़ी है। बैंक निफ्टी पहली बार 31,000 के पार बंद हुआ है। निफ्टी बैंक के 12 में से 11 शेयरों में तेजी देखने को मिली है।बैंक निफ्टी 803 प्वाइंट चढ़कर 31,213 पर बंद हुआ है।
हिन्दुस्तान पेट्रोलियम लिमिटेड (एचपीसीएल) जून 2018 के बाद सबसे ऊंचे स्तर पर बंद हुआ है। एक सप्ताह में इसके शेयर 10 फीसदी चढ़े हैं। आधारभूत संरचना पर नयी सरकार द्वारा खर्च बढ़ाने की उम्मीद से कैपिटल गुड्स शेयर सूचकांक एक साल के ऊपरी स्तर के करीब पहुंच गया।
एक हफ्ते में निर्माण क्षेत्र की सबसे दिग्गज कंपनी एलएंडटी 10 फीसदी तो बीईएल 17 फीसदी भागा है। आज निफ्टी के 50 में से 44 शेयरों में तेजी रही वहीं, सेंसेक्स के 30 में से 27 शेयरों में खरीदारी देखने को मिली।
कारोबार के अंत में बम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों वाला प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 623.33 अंक ,1.61 फीसदी की बढ़त के साथ 39,434.72 के स्तर पर बंद हुआ है। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों वाला प्रमुख सूचकांक निफ्टी 187.05 अंक यानी 1.60 फीसदी की मजबूती के साथ 11,844.10 के स्तर पर बंद हुआ ।