Monday - 28 October 2024 - 4:06 PM

शेयर बाजार में हरियाली, सेंसेक्स ने लगाई 162 अंक की छलांग

जुबिली पोस्ट ब्यूरो

मुंबई। भारतीय शेयर बाजार के लिए गुरुवार का दिन बेहतर नतीजों वाला रहा है। बीएसई और एनएसई प्लेटफॉर्म पर सभी सूचकांक हरे निशान में खुले हैं। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला सूचकांक सेंसेक्स ने सुबह 41.89 अंकों की तेजी के साथ 39,633.97 अंक पर कारोबार की ओपनिंग की।

जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी ने भी 13.3 अंक की मामूली बढ़त के साथ 11,860.85 अंक पर कारोबार की शुरुआत की। रियल्टी और ऑटो सेक्टर में खरीदारी के जोर से सेंसेक्स फिलहाल 162 अंक और निफ्टी +38.95 अंक (0.33 प्रतिशत) की बढ़त के साथ 11,886.50 अंक पर नजर आ रहा है।

उल्लेखनीय है कि जून महीने के डेरिवेटिव अनुबंधों की अवधि समाप्त होने से पहले मेटल, पॉवर, बेसिक मेटेरियल, इंडस्ट्रीयल्स और वित्तीय कंपनियों के शेयरों में खरीदारी के बल पर बुधवार को बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 157 अंक मजबूत होकर बंद हुआ था।

एनएसई का निफ्टी भी 51.10 अंक यानी 0.43 प्रतिशत की बढ़त के साथ 11,847.55 अंक पर बंद हुआ था। बुधवार की तेजी का असर गुरुवार के कारोबार पर भी दिखाई दिया। फिलहाल एसएंडपी बीएसई सेंसेक्स 39,753.82 अंक पर ट्रेंड कर रहा है। इसमें +161.74 अंक या +0.41 फीसदी की तेजी देखी जा रही है।

इसी तरह, एस एंड पी बीएसई 100 इंडेक्स में भी +49.18 अंक या +0.41 फीसदी, एस एंड पी बीएसई के मिडकैप इंडेक्स में +67.59 अंक या +0.46 फीसदी, एस एंड पी बीएसई स्मॉलकैप इंडेक्स में +110.30 अंक या +0.78 फीसदी और एस एंड पी बीएसई 200 इंडेक्स में +20.97 अंक या +0.42 फीसदी की तेजी दर्ज हो चुकी है।

कारोबार के दौरान सेंसेक्स पर इंड्सइंड बैंक, महिंद्रा एंड महिंद्रा, एक्सिस बैंक, टाटा मोटर्स, एनटीपीसी, हिंदुस्तान यूनिलीवर, ओएनजीसी, मारुति, एलटी, टाटा स्टील, एचडीएफसी, हीरोमोटो कॉर्प, बजाज फाइनैंस, एशियन पेंट, एसबीआईएन, आईसीआईसीआई बैंक, कोटक बैंक, इन्फोसिस, बजाज ऑटो, टीसीएस के शेयर्स टॉप गियर में हरे निशान में कारोबार कर रहे हैं, जबकि आईटीसी, एचडीएफसी बैंक, वेदांता लिमिडेट, येस बैंक, एचसीएलटेक, भारती एयरटेल, सन फॉर्मा, जेट एयरवेज, रिलायंस, पावरग्रिड, टेक महिंद्रा के शेयरों में गिरावट देखी गई है।

निफ्टी पर इन्फ्राटेल, इंडियाबुल्स हाउसिंग फाइनैंस, इंड्सइंड बैंक, महिंद्रा एंड महिंद्रा, एक्सिस बैंक के शेयर टॉप गेनर्स थे, जबकि टेक महिंद्रा, डॉक्टर रेड्डी, यूपीएल, पावरग्रिड के शेयर टॉप लूजर्स में थे।

ग्रुप ए की कंपनियों में शामिल श्रीराम सिटी के शेयर्स सबसे ज्यादा 10.48 फीसदी की बढ़त बनाने में सफल रहे हैं, जबकि डीबीएल के शेयर भी 7.45 फीसदी, तमिलनाडु न्यूज 6.62 फीसदी, एचईजी 5.88 फीसदी और केआरबीएल के शेयर्स 5.19 फीसदी की बढ़त हासिल कर चुके हैं।

इसी तरह, ए ग्रुप की कंपनियों में शामिल आरएससीएल के शेयर्स 20.00 फीसदी की सबसे ज्यादा गिरावट में चले गए हैं, जबकि सलासर 19.98 फीसदी, एरोग्रीन 19.96 फीसदी, मोनेट इस्पात 19.54 फीसदी और सिग्नेट इंडस्ट्रीज 18.59 फीसदी लुढ़क चुके हैं।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com