जुबिली न्यूज डेस्क
भारतीय शेयर बाजार ने पिछले सप्ताह के चार सत्रों से जारी गिरावट के सिलसिले को आज तोड़ दिया है और बाजार ने दमदार वापसी की है. सेंसेक्स एक बार फिर 60 के ऊपर ट्रेडिंग करने लगा जबकि निफ्टी 17,900 का आंकड़ा पार कर लिया है. पिछले सप्ताह लगातार गिरावट से सेंसेक्स में करीब 2,000 अंकों का नुकसान हुआ था.
सेंसेक्स आज सुबह 90 अंकों के नुकसान के साथ 59,755 पर खुला और ट्रेडिंग की शुरुआत हुई, जबकि निफ्टी 23 अंक चढ़कर 17,830 पर खुला और कारोबार शुरू हुआ. आज ग्लोबल मार्केट से भी पॉजिटिव संकेत मिल रहे थे, जिससे निवेशकों का उत्साह बढ़ा और बाजार खुलने के बाद उन्होंने खरीदारी पर जोर दिया. सुबह 9.32 बजे सेंसेक्स 344 अंकों की तेजी के साथ 60,190 पर ट्रेडिंग करने लगा, जबकि निफ्टी 95 अंक चढ़कर 17,901 पर पहुंच गया.
आज इन शेयरों में तेजी
निवेशकों ने आज शुरुआत से ही Divis Labs, Cipla, Power Grid Corp, Sun Pharma और ONGC जैसी कंपनियों पर दांव लगाया और लगातार निवेश से ये स्टॉक टॉप गेनर की सूची में आ गए. दूसरी ओर, Asian Paints, Bajaj Finance, Adani Ports, Tata Consumer Products और Maruti Suzuki जैसे स्टॉक लगातार बिकवाली से टॉप लूजर की श्रेणी में चले गए.
ये भी पढ़ें-दिग्गज फुटबॉलर पेले जिंदगी और मौत से जूझ रहे हैं ! क्या है Health Update
किस सेक्टर ने बनाई बढ़त
आज के कारोबार को सेक्टरवार देखें तो सिर्फ निफ्टी फार्मा ही लाल निशान पर कारोबार कर रहे हैं, जबकि अन्य सभी सेक्टर्स में आज तेजी दिख रही है. मेटल, पीएसयू बैंक और रियल्टी इंडेक्स में आज 1 फीसदी तक उछाल है. आज के कारोबार में निफ्टी स्मॉलकैप 100 और मिडकैप 100 पर 1 फीसदी का उछाल दिख रहा है.एशिया के शेयर बाजारों पर कोरोना का असर साफ दिख रहा है. सोमवार सुबह कई एक्सचेंज हरे निशान पर तो कुछ लाल निशान पर कारोबार कर रहे थे.
ये भी पढ़ें-गुलमोहर सुपर जॉइंट्स ने गुलमोहर सुपर किंग्स को 2 विकेट से हराया