जुबिली न्यूज़ ब्यूरो
नई दिल्ली. आर्यन खान ड्रग्स केस में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) के गवाह प्रभाकर सेल ने सनसनीखेज खुलासा किया है. प्रभाकर के आरोप में अगर दम है तो इसका सीधा असर एनसीबी के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े पर पड़ने वाला है.
गवाह प्रभाकर ने आरोप लगाया है कि आर्यन को ड्रग्स केस से बचाने के लिए शाहरुख खान से 25 करोड़ रुपये में सौदा करने की बात तय हुई है. प्रभाकर ने आरोप लगाया कि इस इस मामले से जुड़े के.पी.गोसावी और समीर वानखेड़े इस हाई प्रोफाइल केस में शाहरुख खान के साथ एक बड़ी डील करना चाहते हैं. शाहरुख खान से बेटे को बचाने के लिए 25 करोड़ देने को कहा गया है. यह डील 18 करोड़ तक में तय किये जाने की बात कही गयी है. 18 करोड़ में से आठ करोड़ रुपये समीर वानखेड़े को दिए जाने हैं. आरोप लगाने वाला प्रभाकर सेल इसी गोसावी का बाडीगार्ड है.
प्रभाकर सेल ने यह जो सनसनीखेज आरोप लगाया है वह भी हवा में नहीं लगाया है. उसने एक हलफनामे में दावा किया है कि उसने खुद के.पी.गोसावी और सैम डिसूजा के बीच 18 करोड़ रुपये में डील फाइनल करने और आठ करोड़ रुपये समीर वानखेड़े को देकर मामले को रफा दफा करने की बात हुई है.
एनसीबी ने छह अक्टूबर को आर्यन मामले में जो प्रेस रिलीज़ जारी की थी उसमे प्रभाकर को गवाह के तौर पर दर्शाया गया था. अब अचानक से के.पी. गोसावी लापता हो गया है. प्रभाकर को लगता है कि वह खतरे में है. इसी वजह से उसने हलफनामा दाखिल कर अपना बयान दर्ज करा दिया है.
एनसीबी ने इन आरोपों को बेबुनियाद बताते हुए कहा है कि कोई डील हुई होती तो फिर आर्यन जेल में क्यों होता. एनसीबी में सीसीटीवी लगे हैं. डील की बात बेबुनियाद है. प्रभाकर का हलफनामा कोर्ट में दाखिल किया गया है. एनसीबी भी कोर्ट में ही जवाब देगी. एनसीबी ने कहा है कि के.पी.गोसावी खुद ही फरार है. उसे पुलिस तलाश कर रही है. गोसावी वही गंजा आदमी है जिसकी तस्वीर आर्यन के साथ वायरल हुई थी. बाद में पता चला कि गोसावी नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो का कर्मचारी है और वह जासूस के तौर पर आर्यन तक पहुंचा था. एनसीबी का दावा है कि गोसावी एनसीबी का कर्मचारी नहीं बल्कि प्राइवेट जासूस है. एनसीबी ने उसकी सेवायें ली थीं.
प्रभाकर के हलफनामे में दम इस बात से नज़र आता है कि शाहरुख खान की मैनेजर पूजा ददलानी की भी गोसावी से बात हुई थी और पूजा ने गोसावी से किसी स्थान से पचास लाख रुपये उठाने की बात कही थी लेकिन उसमें कुछ रुपये कम निकले थे जिसकी वजह से गोसावी ने पूजा से नाराजगी भी जताई थी.
यह भी पढ़ें : आठ करोड़ व्यापारियों का केन्द्र सरकार को यह अल्टीमेटम रातों की नींद हरम कर देगा
यह भी पढ़ें : यूपी में 15 लाख से अधिक ग्रामीणों को घरौनी प्रमाण पत्र देने की तैयारी
यह भी पढ़ें : सिंगल कॉलम यूपी कांग्रेस को हैड लाइन किसने बनाया !
यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : पार्टी विथ डिफ़रेंस के क्या यह मायने गढ़ रही है बीजेपी