जुबिली स्पेशल डेस्क
लखनऊ। लखनऊ हॉकी के सचिव अविनाश श्रीवास्तव ने बताया कि गत वर्षों की तरह इस वर्ष भी बालक एवं बालिका सीनियर हॉकी लीग चैम्पियनशिप का आयोजन 7 अगस्त से 2 सितम्बर 2024 तक पद्म श्री मो० शाहिद एस्ट्रोटर्फ हॉकी स्टेडियम गोमती नगर लखनऊ में आयोजित की जा रही है।
यह चैम्पियनशिप बालक वर्ग में लीग / सुपर लीग के आधार पर खेली जायेगी। सुपर लीग में पाँच टीमों को सीधे प्रवेश दिया गया है।
नाम इस प्रकार है
1. एस० ए० आई० (गत वर्ष विजेता)
2. स्पॉटस हास्टल (गत वर्ष उपविजेता)
3. गुरुगोविन्द सिंह स्पॉटस कॉलेज ए०
4. UP पुलिस
5. SPORTS हास्टल बी०
लखनऊ लीग प्रतियोगिता में जो टीम भाग ले रही है
1. नार्दन रेलवे पुलिस लखनऊ डिवीजन
2. के० डी० सिंह बाबू सोसाइटी
3. 60 इंजीनियर आर्मी
4 गुरु गोविन्द सिंह स्र्पोटस कालेज (बी)
5. के० डी० सिंह बाबू स्टेडियम टेंनीज)
लीग चैम्पियनशिप की एक टॉप टीम को (प्वांइट व गोल के आधार पर) सुपर लीग में जगह दी जायेगी फिर 6 टीम की सुपर लीग चैम्पियनशिप खेली जायेगी।
बालिका वर्ग में 5 टीमों ने खेलने की पुष्टि की है। यह चैम्पियनशिप राउण्ड रोबिन के आधार पर खेली जायेगी। जिन टीमों ने खेलने की पुष्टि की है उनके नाम इस प्रकार है-(1. एस० ए० आई० ए० २. स्पॉटस हॉस्टल 3. यू० पी० पुलिस 4. शान्ति फाउन्डेशनक एस० ए० आई०बी०