जुबिली स्पेशल डेस्क
क्रिकेट एसोसिएशन लखनऊ द्वारा अन्डर-19 वर्ग के खिलाड़ियों की चयन प्रक्रिया दिनांक 13 अप्रैल 2025 से, सेठ आनंद राम जयपुरिया स्कूल (जयपुरिया ग्राउंड), आलमबाग (पारा पुलिस चौकी) आगरा एक्सप्रेसवे लखनऊ में शुरू होने जा रही है जिन खिलाड़ियों ने एसोसिएशन के आफिस में फार्म भरकर चेस्ट नम्बर प्राप्त कर लिया है वहीं खिलाड़ी इसमें भाग ले सकते हैं।
खिलाडियो को सूचित किया जाता है कि वह अशर खालिद कोऑर्डिनेटर को प्रातः 6:30 बजे को सम्पर्क करें। चयन प्रक्रिया में भाग लेने के खिलाड़ियों को अपने चेस्ट नम्बर के अनुसार ही मैदान पर आना होगा जो कि दिनांक नीचें लिखी हैं।
1. चेस्ट सं० 01 से 220 तक 13 अप्रैल 2025
2. चेस्ट सं० 221 से अन्त तक 14 अप्रैल 2025 आप सभी खिलाड़ियों से अनुरोध है कि समय पर किट में मैदान पर अपने चेस्ट नम्बर के अनुसार उपस्थित हों।