लखनऊ। उत्तर प्रदेश खो-खो संघ के तत्वावधान में 20 मई से बिजनौर में आयोजित की जाने वाली 22वीं राज्य जूनियर खो-खो (बालक-बालिका) चैंपियनशिप में भाग लेने वाली लखनऊ की टीम का चयन 15 मई को केडी सिंह बाबू स्टेडियम में प्रात: 9:30 बजे से किया जाएगा।
लखनऊ जिला खो-खो संघ के सचिव राजेश कुमार वर्मा के अनुसार लखनऊ की जूनियर टीम में चयन के इच्छुक लखनऊ खो-खो संघ से पंजीकृत खिलाड़ी केडी सिंह ‘बाबू’ स्टेडियम के हैंडबाल कोर्ट पर 9:00 बजे तक पहुंचे।
इसके साथ ही जिन खिलाडिय़ों का पंजीकरण नहीं हुआ है, उनका भी पंजीकरण स्टेडियम में ट्रायल स्थल पर होगा। इसमें चयन के लिए 22 मई 2004 के बाद जन्म लेने वाले बालक-बालिका ही पात्र होंगे। सभी को चयन के दौरान अपना आधार कार्ड अनिवार्य रूप से लाना होगा।