स्पेशल डेस्क
कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए मोदी सरकार सख्त कदम उठा रही है। इसके लिए पीएम मोदी ने रविवार को जनता कर्फ्यू का ऐलान किया है और इस दौरान सभी लोगों ने अपने घर में रहना पसंद किया है। इस मुश्किल घड़ी पूरा देश एक साथ नजर आ रहा है।
इस बीच भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर सहवाग ने कोरोना वायरस से लडऩे के लिए एक शानदार ट्वीट किया है और उन्होंने लोगों में जागरूकता फैलाने के लिए संदेश दिया है। उन्होंने लिखा है कि कीप डिस्टेंस यानि कृप्या दूरी बनाए रखें। वीरू ने ट्वीट करते हुए लोगों को अकेले रहने की सलाह दी है।
Truck ka paalan kijiye.
Please follow this. #Covid_19 pic.twitter.com/LLQkWMtalE— Virender Sehwag (@virendersehwag) March 22, 2020
दरअसल अक्सर इस तरह का संदेश ट्रक के पीछे लिखा मिल जाता है। वीरू का यह पोस्ट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीरू के इस ट्वीट की हर कोई तारीफ भी कर रहा है।
बता दें कि कोरोना वायरस का कहर पूरी दुनिया में देखने को मिल रहा है। इसका असर खेलों की दुनिया में देखा जा सकता है। कई बड़े क्रिकेट प्रतियोगिता को रद्द कर दिया गया है जबकि आईपीएल भी अभी शुरू नहीं हो सकता है। उधरकेंद्र, राज्य सरकार या सेलेब्स के द्वारा लोगों को आए दिन ”सोशल डिस्टेंडिंग की सलाह दी जा रही है।