Friday - 1 November 2024 - 3:44 PM

माही को लेकर क्यों है इतनी तल्खी, वीरू ने खुद खोला राज

स्पेशल डेस्क

नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को लेकर पूर्व भारतीय दिग्गज बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने बड़ा खुलासा किया है। सहवाग ने माही के कुछ फैसलों पर सवाल उठाया है। दरअसल सहवाग ने उस दौर की बात की है जब महेंद्र सिंह धोनी के हाथों में टीम इंडिया की कमान थी।

यह भी पढ़ें : …तो फिर द्रविड़ के वारिस होंगे राहुल

सहवाग ने कहा कि जब एमएस धोनी ने ऑस्ट्रेलिया में कहा कि शीर्ष तीन बल्लेबाज धीमे फील्डर हैं, तो उन्होंने ऐसा कहने से पहले कभी हमसे चर्चा नहीं की और न ही हमें ऐसा बताया। हमें मीडिया के जरिये इस बात की जानकारी मिली धोनी ने प्रेस कांफें्रस में ये बात कही, लेकिन टीम मीटिंग में हमसे नहीं कहा कि हम धीमे फील्डर हैं। टीम की मीटिंग में कहा गया था कि हमें युवा रोहित शर्मा को मौका देना है, इसलिए रोटेशन पॉलिसी अपनाई जाएगी।

यह भी पढ़ें : ऋषभ पंत ही क्या माही के लिए भी बंद हुए दरवाजे !

वीरू ने विराट के बहाने माही पर साधा निशाना

सहवाग ने यह बात तब कही है जब उन्होंने विराट कोहली और रोहित शर्मा की कप्तानी में अंतर समझाया की कोशिश की है। उन्होंने कहा कि दोनों की कप्तानी में फर्क है। रोहित अपने खिलाडिय़ों से बात करते हैं लेकिन कोहली ऐसा करते है या नहीं इसको लेकर अभी पता नहीं है।

यह भी पढ़ें : क्या खत्म हो गया धोनी का कैरियर !

सहवाग यही नहीं रूके और कहा कि महेंद्र सिंह धौनी का उदाहरण देते हुए उन्होंने कहा कि जैसे उनके वक्त बातें मीडिया से खिलाडिय़ों के पता चलती थी उम्मीद है ऐसा कोहली की कप्तानी में नहीं होता होगा।

गम्भीर ने दिया था ऐसा ही कुछ बयान

सहवाग से पहले टीम इंडिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गम्भीर ने कुछ इसी तरह का बयान दिया था। बता दे सहवाग की तरह माही और गौती के बीच का रिश्ता ठीक नहीं रहा है।

धोनी के कप्तान बनते ही कुछ सीनियर खिलाडिय़ों को लेकर उनकी अलग राय हुआ करती थी। इतना ही नहीं आरोप लगता रहा है कि माही के चलते कुछ क्रिकेटरों का क्रिकेट करियर समय से पहले ही खत्म हो गया था।

यह भी पढ़ें : जानें बजट में क्या मिला

अरसे बाद एक बार फिर गौतम गम्भीर ने धोनी की रोटेशन पॉलिसी को लेकर जमकर अपनी भड़ास निकाली थी। उन्होंने 2012 में ऑस्ट्रेलिया में हुई सीबी ट्राई सीरीज का मामला उठाया है, जिसके तहत टॉप ऑर्डर बल्लेबाज गौतम गंभीर, वीरेंद्र सहवाग और सचिन तेंदुलकर को पूरी सीरीज के दौरान रोटेट किया गया था।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com