- संजय सारस्वत, दानिश मुजतबा और देवेन्द्र ध्यान चंद को देख गदगद हुए छात्र
जुबिली स्पेशल डेस्क
लखनऊ। हुसैनाबाद स्थित यूनिटी पब्लिक कालेज में वार्षिक खेल दिवस के मौके पर मुख्य अतिथि संजय सारस्वत, विशिष्ट अतिथि भारतीय हाकी टीम के पूर्व कप्तान दानिश मुजतबा, मेजर ध्यानचंद के पुत्र अंतर्राष्ट्रीय हाकी खिलाड़ी को देखकर कालेज के छात्र व छात्राओं में अलग उत्साह देखने को मिला।
इस दौरान कालेज के छात्रों, शिक्षकों व अन्य स्टाफ ने भी आये हुए मेहमानों के साथ सेल्फी के साथ फोटो ग्रुपिंग भी करायी।
इस मौके पर मुख्य अतिथि संजय सारस्वत ने बच्चों और उनके अभिभावकों को खेल के प्रति जागरुक करते हुए कहा कि सेहत अच्छी रखना है तो बच्चों को खेल में जरूर रूचि दिलायें।
उन्होंने कहा कि अभिभावकों को भी कम से कम आधा घंटा व्यायाम करना चाहिए। व्यायाम करने से उन्हें चिकित्सक के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे।
सेल्फी के दौर में ओलम्पियन दानिश मुजतबा और देवेन्द्र ध्यान चंद ने बच्चों को व्यक्तिगत रूप से खेल के प्रति जागरुक करते हुए कहा कि आप खूब खेलो एक दिन आपके खेल की चमक आपको फर्श से अर्श तक पहुंचाने के साथ आपकों कामयाबी भी दिलायेगी।