जुबिली न्यूज डेस्क
पार्टनर के साथ बेवफाई करना आज के दौर में आम बात होती जा रही है। एक गलत फैसले से कई जिंदगियां प्रभावित होती है। ऐसा ही कुछ अमेरिका में देखने को मिला. जहां एक शख्स ने अपनी पत्नी को प्रेमी की बाहों में देखा तो अपना आपा खो बैठा। उसने एल्युमीनियम के बैट से उसे पीट-पीटकर अधमरा कर दिया। हालांकि वक्त रहते उसे बचा लिया गया।
एरिजोना में रहने वाले सीटी टेक्नीशियन जो फ्लोरिडा में काम करता है उसने डिमिग के खिलाफ मामला दर्ज कराया। उसने बताया कि कैसे उसे डिमिग ने मारा जब वो उसकी पत्नी के साथ बिस्तर पर रोमांस कर रहा था। हालांकि क्रिस्टी बारबेटो ने जब बीच बचाव किया तो उसने उसे मारना बंद कर दिया। अब 33 साल के जॉन डिमिग को हत्या के प्रयास के आरोप का सामना करना पड़ रहा है ।
पुलिस पति के खिलाफ दायर की मामला
बता दे कि जॉन डिमिग को अपनी पत्नी क्रिस्टी बारबेटो के ऊपर शक हो गया था। वो दुकान पर जाने की बजाय पूरे दिन घर के बाहर गाड़ी में बैठकर देखता रहा। जैसे ही प्रेमी घर के अंदर गया और अपनी प्रेमिका बारबेटो के साथ रोमांस करने लगता तभी डिमिग एल्मुनियम का बैट लेकर घर के अंदर दाखिल हुआ। इसके बाद उसने पत्नी के प्रेमी को बल्ले से मारना शुरू किया। जिसकी वजह से उसका सिर फट गया। बाद में बारबेटो ने अपने पति को धक्का दिया। फिर पुलिस को बुलाया। अब पूरे मामले की जांच की जा रही है। पुलिस को जांच में आरोपी के घर से खून से सने हुए कपड़े मिले हैं।
ये भी पढ़े-भारत के इस राज्य में महंगी हुई शराब, बीयर पर भी महंगाई की मार
अवैध संबंध कैसे बदल रही है परिवार की तस्वीर
अवैध संबंध और पति के गुस्से का यह कोई पहला मामला नहीं है। नाजायज रिश्तों में लोग कत्ल करने से भी नहीं चूक रहे हैं। अगर ऐसा ही चलता रहा तो परिवार का वजूद खत्म हो जाएगा। शादी के बाद कपल एक दूसरे के प्रति जिम्मेदार ही नहीं रहेंगे। गुस्से में इस तरह के अपराध भी बढ़ जाएंगे। बहुत जरूरी है कि ऐसे मामलों में लोग समझदारी के साथ फैसला लें। अगर पत्नी के चरित्र पर शक है तो उससे बात करें। अगर फिर भी वो नहीं मानती है तो फिर अपने रास्ते को अलग कर लें। कानून को कभी भी अपने हाथ में ना लें।