जुबिली न्यूज़ ब्यूरो
नई दिल्ली. पेट्रोल-डीज़ल और रसोई गैस के दामों में लगी आग पर केन्द्र की नरेन्द्र मोदी सरकार ने आज कुछ रहम के छींटे डाल ही दिए. सरकार ने पेट्रोल की एक्साइज ड्यूटी में आठ रुपये और डीज़ल की एक्साइज ड्यूटी में छह रुपये प्रति लीटर की कमी करने का एलान किया. केन्द्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बताया कि सरकार के इस फैसले के बाद पेट्रोल की कीमत में साढ़े नौ रुपये और डीज़ल की कीमत में सात रुपये लीटर की कमी हो जायेगी.
केन्द्रीय वित्त मंत्री ने पेट्रोल-डीज़ल के दामों में कमी का एलान करने के बाद प्रधानमन्त्री उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों की झोली में भी खुशी डालने की कोशिश की. उन्होंने कहा कि उज्ज्वला योजना के नौ करोड़ से ज्यादा लाभार्थियों को सरकार साल में 12 सिलेंडरों पर 200 रुपये प्रति सिलेंडर की सब्सिडी देगी. उन्होंने कहा कि इस सब्सिडी का फायदा उन माँ-बहनों को मिलेगा जिनके पास उज्ज्वला योजना के तहत मिला सिलेंडर है. दाम कम होने की वजह से वह इसे आराम से भरवा सकेंगी.
We are reducing the Central excise duty on Petrol by Rs 8 per litre and on Diesel by Rs 6 per litre. This will reduce the price of petrol by Rs 9.5 per litre and of Diesel by Rs 7 per litre: Union Finance Minister Nirmala Sitharaman
(File Pic) pic.twitter.com/13YJTpDGIf
— ANI (@ANI) May 21, 2022
केन्द्र सरकार ने ईंधन के दामों में कमी करने का फैसला इसी वजह से लिया क्योंकि ईंधन की कीमतें बढ़ जाने की वजह से बाज़ार में खाने-पीने की चीज़ें महंगी हो गईं. माल भाडा का दाम बढ़ने का असर जीवन के हर क्षेत्र में पड़ा. सरकार ने ईंधन के दामों में एक्साइज ड्यूटी घटाने का फैसला किया ताकि एक तरफ लोगों को वाहन चलाने में दिक्कतों का सामना न करना पड़े दूसरे इसकी वजह से महंगे होने वाले खाद्य पदार्थ फिर से पुराने दाम पर आ जाएँ.
यह भी पढ़ें : … अगर ऐसा हुआ तो घट जायेंगी पेट्रोल-डीज़ल की कीमतें
यह भी पढ़ें : पेट्रोल-डीज़ल के दाम आसमान पर पहुंचाकर भी अचानक ज़मीन पर क्यों गिर पडीं तेल कम्पनियाँ
यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : वक्त के गाल पर हमेशा के लिए रुका एक आंसू है ताजमहल