जुबिली न्यूज डेस्क
नई दिल्ली.असम की एक जेल से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। वहीं ये मामला मीडिया की सुर्खियों में है। असम की नलबाड़ी जेल में बंद रहे एक कैदी ने यहां की असिस्टेंट सुपरिटेंडेंट पर बड़ा इल्जाम लगाकर सबको चौंका दिया है।
जेल बना मिर्जापुर बेवसीरिज जैसा अड्डा
नलबाड़ी जेल के पूर्व कैदी प्रदीप काकती ने नलबाड़ी जेल की असिस्टेंट सुपरिटेंडेंट मनीषा राजबंशी पर कुछ कैदियों की मदद से अवैध गतिविधियों में शामिल होने का आरोप लगाया है। 2007 से कैद और बाद में 2014 में नलबाड़ी जेल में भेजे गए काकती ने रंगिया में आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह दावा किया।
कैदी ने लगाया गंभीर आरोप
उसका आरोप है कि राजबंशी के नेतृत्व में एक दुष्चक्र बना लिया गया है। ये गिरोह जेल के अंदर शराब, ड्रग्स और अन्य अवैध सामान उपलब्ध कराने के लिए जिम्मेदार हैं। काकती का यह भी दावा है कि गिरोह जेल परिसर के अंदर जुआ तक खिलवाया जाता है। हालांकि काकती द्वारा लगाए गए आरोपों की अभी पुष्टि नहीं हुई है और जेल मैनेजमेंट इसकी जांच कर रहा है।
दिल्ली की तिहाड़ जेल में दिल्ली सरकार के हेल्थ मिनिस्टर सत्येंद्र जैन को मिल रहे VVIP ट्रीटमेंट का भंडाफोड़ होने के बाद पिछले दिनों एक चौंकाने वाला CCTV वीडियो वायरल हुआ था। ये वीडियो दिल्ली की मंडोली जेल का था, जहां महाठग सुकेश चंद्रशेखर की कोठरी में ऐसी-ऐसी चीजें मिलीं, जो ‘सजा में भी मजा’ के दिखाती हैं।
ये भी पढ़ें-क्या सिसोदिया की गिरफ़्तारी ‘राजनीतिक दबाव’ के चलते हुई ?
कॉनमैन सुकेश चंद्रशेखर की जेल सेल पर छापा मारा गया, तो वहां दुनिया के महंगे लग्जरी ब्रांड गुच्ची के जूते मिले। वहीं, ₹2.3 लाख के डिज़ाइनर पैंट मिले थे। ठग सुकेश चंद्रशेखर की जेल की कोठरी में लग्जरी चीजें मिलने का यह CCTV सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद से जेल प्रबंधन के हवाइयां उड़ी हुई हैं।
ये भी पढ़ें-उमेश पाल हत्याकांड पर मायावती का ट्वीट, कहा-बसपा किसी निर्दाेष को सजा नहीं देती