जुबिली स्पेशल डेस्क
नई दिल्ली। देश में कोरोना की दूसरी लहर काफी खतरनाक है। कोरोना काल में इस समय कुछ राज्यों में विधान सभा चुनाव हो रहे हैं। उधर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने चुनाव आयोग को एक सलाह दी है।
दरअसल मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए बचे हुए चार चरणों के चुनाव एक साथ कराने का चुनाव आयोग को सुझाव दिया है।
बता दे कि कोरोना के मामलों को देखते हुए बंगाल के चुनाव आयोग ने सर्वदलीय बैठक बुलाई है। ऐसा में ममता का ये सुझाव काफी अहम माना जा रहा है । चुनाव आयोग ने सर्वदलीय बैठक में राजनीतिक दलों की राय जानना चाहेगा। हालांकि चुनाव आयोग पहले ही एक साथ चुनाव कराने से मना कर चुका है।
ये भी पढ़े:भगवान भरोसे है यूपी का स्वास्थ्य महकमा
ये भी पढ़े: कोरोना संकट पर क्या बोले नितिन गडकरी?
ममता ने एक ट्वीट करके अपनी बात रखता हुए कहा है की महामारी को देखते हुए हम पहले ही चुनाव आयोग को आठ चरणों में चुनाव कराने का विरोध कर चुके हैं।
ये भी पढ़े: ये कैसा वक़्त है ! पहले इलाज के लिए लगना पड़ता था लाइन में लेकिन अब लाश …
ये भी पढ़े: ‘मुस्लिम औरतें भी दे सकती हैं सीधा तलाक’
ये भी पढ़े: यूपी पंचायत चुनाव : महामारी के बीच पहले चरण का मतदान शुरू
लेकिन अब जब पश्चिम बंगाल में कोरोना में बेतहाशा वृद्धि हो रही है तो बचे हुए चार चरणों का चुनाव एक साथ कराना चाहिए। इससे जोखिम को कम किया जा सकता है और संक्रमण का भी खतरा कम हो सकेगा। अब देखना होगा ममता का ये सुझावचुनाव आयोग मानता है की नहीं।
ये भी पढ़े: कोरोना काल में LIC कर्मचारियों को मिली खुशखबरी, सैलरी में इजाफा और …
ये भी पढ़े: यूपी में हर रविवार को लॉकडाउन, मास्क न पहनने पर 1 हजार का जुर्माना
Amid an ongoing pandemic, we firmly opposed @ECISVEEP's decision to conduct WB polls in 8 phases.
Now, in view of the huge surge in #COVID19 cases, I urge the ECI to consider holding the remaining phases in ONE go. This will protect the people from further exposure to #COVID19.
— Mamata Banerjee (@MamataOfficial) April 15, 2021