जुबिली न्यूज डेस्क
बिहार में पिछले कुछ दिनों में ऐसे कई मामले सामने आए हैं जिसमें लोगों के खाते में अचानक से मोटी रकम आई है। कुछ दिनों पहले ही कटिहार में एक शख्स के बैंक खाते में मोटी रकम आई थी और अब मुजफ्फरपुर जिले से एक ऐसा ही मामला सामने आया है।
मुजफ्फरपुर जिले में एक बैंक खाते में 52 करोड़ रुपये से अधिक की राशि आ गई है, जो इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है। राशि का नाम सुनते ही लोग दंग हो जा रहे हैं। और तो और जिनके खाते में राशि आई है वह अपनी खुशी का इजहार भी नहीं कर पा रहे हैं।
यह मामला मुजफ्फरपुर जिले के कटरा थाना क्षेत्र का है। यहां एक वृद्ध अपनी वृद्धा पेंशन की राशि चेक करवाने के लिए निजी सीएसपी संचालक के पास गये।
उन्होंने सीएसपी संचालक को अपना आधार कार्ड दिया और राशि चेक करवाने के लिए अंगूठा लगाया। इसके बाद जो हुआ उसे देखकर सीएसपी संचालक भी दंग रह गए। वह सोचने लगे कि आखिर 52 करोड़ से अधिक राशि उस बुजुर्ग के खाते में कैसे पहुंची।
यह भी पढ़ें : “हैप्पी बर्थ डे, मोदी जी”
यह भी पढ़ें : मार्केट नई ऊंचाई पर, 60 हजार अंक के करीब पहुंचा सेंसेक्स
यह भी पढ़ें : मुंबई में नेताओं व हेल्थवर्कर्स ने ली कोरोना वैक्सीन की तीसरी डोज
यह बात धीरे-धीरे पूरे इलाके में आग की तरफ फैल गई। जब वृद्ध राम बहादुर शाह के पास इसकी जानकारी के लिए मीडियाकर्मी पहुंचे तो उन्होंने कहा कि हम वृद्धा पेंशन चेक कराने को लेकर एक नजदीकी सीएसपी संचालक के पास गए। जहां सीएसपी संचालक ने बताया कि आप के खाते में 52 करोड़ से अधिक राशि आई है। इस बात को सुनकर हम हैरान हो गए कि आखिर राशि आई कहां से।
यह भी पढ़ें : कोरोना के नए मामले 30 हजार पार
यह भी पढ़ें : ‘कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज लगवाई तो कर लूंगा ब्रेकअप’
यह भी पढ़ें : गहलोत सरकार पर भड़के स्पीकर ने अनिश्चितकाल के लिए स्थगित की विधानसभा
उन्होंने कहा कि हम खेती किसानी करके जीवन यापन करते हैं। हमारी सरकार से मांग है कि उस राशि से कुछ पैसे हमें भी मुहैया करा दिया जाए जिससे हमारा बुढ़ापा अच्छे से गुजर जाए।
वहीं इस मामले में कटरा थाने के सब इंस्पेक्टर मनोज पांडे का कहना है कि स्थानीय लोगों और मीडिया के माध्यम से हमें जानकारी मिली है कि सिंगारी के एक वृद्ध के खाते में 52 करोड़ से अधिक राशि आई है। इसकी खूब चर्चा क्षेत्र में हो रही है। फिलहाल जो भी वरीय पदाधिकारी का आदेश होगा उस तरह से हम लोग काम करेंगे। फिलहाल हम लोगों ने स्थानीय चौकीदार को इस मामले की सूचना दे दी है।