जुबिली स्पेशल डेस्क
विश्व के नंबर एक खिलाड़ी नोवाक जोकोविच ने शानदार प्रदर्शन करते हुए रविवार यानी 11 जुलाई 2021 की रात विम्बलडन पुरुष एकल में मैटियो बेरेटिनी को हराकर रोजर फेडरर और राफेल नडाल के 20 ग्रैंडस्लैम खिताब के रिकॉर्ड की बराबरी कर डाली है।
नोवाक जोकोविच ने तीन घंटे 23 मिनट तक चले इस खिताबी मुकाबले में इटली के सातवें वरीय बेरेटिनी को 6-7 (4), 6-4, 6-4, 6-3 से धूल चटाते हुए खिताब पर कब्जा कर लिया है।
इससे पूर्व विश्व की नंबर एक महिला खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया की एश्ले बार्टी ने आठवीं सीड चेक गणराज्य की कैरोलिना प्लिसकोवा को तीन सेटों के जोरदार संघर्ष में 6-3,6-7, 6-3 से पराजित कर पहली बार वर्ष के तीसरे ग्रैंड स्लेम विम्बलडन टेनिस चैंपियनशिप का महिला एकल का खिताब अपने नाम किया है।
दूसरी ओर पुरुष एकल जीतने वाले विश्व के नंबर एक खिलाड़ी नोवाक जोकोविच ने विंबलडन में लगातार तीसरा बार खिताबी हैट्रिक लगायी जबकि उनका विंबलडन का कुल छठा खिताब है।
नोवाक जोकोविच के करियर पर एक नजर डाले तो उन्होंने अब तक 20 ग्रैंडस्लैम अपने नाम किये हैं और फेडरर और नडाल की रिकॉर्ड की बराबरी कर डाली है।
उन्होंने अब तक नौ बार ऑस्ट्रेलियाई ओपन, तीन बार यूएस ओपन में तीन और फ्रेंच ओपन खिताब अपने नाम किया है। विम्बलडन की ट्रॉफी अपने नाम करने के साथ ही जोकोविच ने 52 साल पहले रॉड लेवर द्वारा बनाए गए रिकॉर्ड की बराबरी की।
महिला एकल में बार्टी का यह दूसरा ग्रैंड स्लेम अपने नाम किया था। अपनी जीत के बाद बार्टी ने कहा था कि यह सचमुच अविश्वसनीय है उन्होंने कहा कि कैरोलिना जबरदस्त प्रतिद्वद्वी है लेकिन तीसरा सेट शुरू होने पर मैंने खुद से कहा कि मुझे अपना खेल खेलना है।
फाइनल एक घंटे 56 मिनट में जीतने वाली बार्टी ऑस्ट्रेलियन ओपन खिताब जीतने वाली तीसरी महिला ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी बनी हैं।