जुबिली स्पेशल डेस्क
नई दिल्ली। देश में कोरोना बेकाबू होता नज़र आ रहा है। ऐसा में देश के कई हिस्सों में कोरोना कर्फ्यू लगाया गया है। इतना ही नहीं कोरोना कर्फ्यू को पालन करने के लिए लोगों से कहा जा रहा है।
ड्यूटी कर रहे पुलिसकर्मी लोगों से बार बार कह रहे है कि घर से बाहर नहीं निकले। इस बीच कोरोना कर्फ्यू (Corona Curfew) में ड्यूटी कर रहे पुलिसकर्मी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
वायरल वीडियो काफी मजेदार है। वीडियो में देखा जा सकता है कि एक बच्ची ने बड़ी मासूमियत से पुलिसकर्मी के हाथ में डंडा थमाया है। इस वीडियो को आईपीएस ऑफिसर दीपांशु काबरा ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है।
आईपीएस ऑफिसर दीपांशु काबरा ने इसपर अपनी प्रतिक्रया भी दी है। उन्होंने लिखा है कि कैप्शन में लिखा, ‘मासूम बचपन भी हालात से वाकिफ़ है.’ साथ बी उन्होंने हंसने वाला इमोजी भी शेयर किया।
कोरोना कर्फ्यू में पुलिसकर्मी ड्यूटी कर रहे तभी एक बच्ची हाथ में डंडा लेकर पुलिसकर्मी के पास गई उसने बड़ी मासूमियत से पुलिसकर्मी के हाथ में डंडा थमा दिया। 10 सेकंड के इस वीडियो लोग खूब शेयर किया जा रहा है। इस वीडियो को 4 हजार से ज्यादा व्यूज 600 से ज्यादा लाइक्स और 80 से ज्यादा रि-ट्वीट्स किया गया है।
ये भी पढ़े: BJP के धरना प्रदर्शन पर शिवसेना सांसद ने क्यों उठाया सवाल
ये भी पढ़े: भाजपा का टीएमसी पर हिंसा का आरोप, 5 मई को देशव्यापी धरने का एलान
https://twitter.com/ipskabra/status/1389612043628474374?s=20