जुबिली न्यूज डेस्क
अमेरिका के लॉस एंजिलस में ऑस्कर अवॉर्ड समारोह समाप्त हो चुका है. इस साल के अवॉर्ड में सेक्स वर्कर की कहानी पर आधारित अनोरा फ़िल्म की धूम रही है, जिसे पांच कैटेगरी के अवार्ड मिले हैं.

माइकी मेडिसन को अनोरा में एक्टिंग के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का अवार्ड मिला है




ऑस्कर समारोह में पहुंचे लॉस एंजिलस के फ़ायर फाइटर्स का जोरदार स्वागत किया गया

इस साल के ऑस्कर पुरस्कार समारोह में एंड्रिअन ब्रॉडी को द ब्रुटलिस्ट में एक्टिंग के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का अवॉर्ड मिला है


97 वें ऑस्कर अवॉर्ड समारोह में मौजूद एक्टर टिमोथी चैल्मेट और केली जेनर