जुबिली स्पेशल डेस्क
रविचंद्रन अश्विन ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान किया था। ऑस्ट्रेलिया दौरे पर अचानक से आर अश्विन ने संन्यास का ऐलान कर सबको हैरान कर दिया था लेकिन सोशल मीडिया पर उनका एक बयान अब चर्चा का विषय बना हुआ है।
उनके संन्यास के ऐलान के बाद टीम इंडिया के कई खिलाड़ी मायूस हो गए है। इतना ही नहीं उनके फैंस काफी निराश है। इस बीच आर अश्विन के संन्यास की घोषणा के बाद अब पीएम मोदी ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। पीएम मोदी ने एक पत्र लिखकर आर अश्विन के संन्यास पर अपनी प्रतिक्रिया दी है।
उन्होंने एक पत्र के माध्यम से भारतीय खिलाड़ी को अपनी भावपूर्ण विदाई दी है। पीएम मोदी ने अपने पत्र में लिखा है कि अश्विन का संन्यास लेना ‘कैरम बॉल’ की तरह रहा. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में भारत की तरफ से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों में से एक होने के अलावा उनके व्यक्तिगत बलिदान तक, पीएम मोदी ने तमिलनाडु के इस ऑफ स्पिनर को खेल और अपने देश के लिए किए गए हर काम की सराहना की है।
पीएम मोदी का पत्र
‘मुझे उम्मीद है कि यह पत्र आपको अच्छे स्वास्थ्य और असीम उत्साह के साथ प्राप्त होगा। इंटरनेशनल क्रिकेट से आपकी रिटायरमेंट की घोषणा ने भारत सहित दुनिया भर के प्रशंसकों को अचंभित कर दिया है। जब सभी लोग ऑफ ब्रेक्स का इंतजार कर रहे थे। उस दौरान आपने एक कैरम गेंद डाली. जिससे हर कोई आश्चर्यचकित रह गया. हर किसी को पता है कि यह निर्णय लेना आपके लिए आसान नहीं रहा होगा। ‘
‘कठिन परिश्रम और टीम को हर स्थिति में सबसे ऊपर रखने के लिए मेरी तरफ हार्दिक शुभकामनाएं। आपके अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद लोग जर्सी नंबर 99 की कमी को हमेशा महसूस करेंगे। क्रिकेट प्रेमी हमेशा उस पल को याद करेंगे, जब आपने क्रिकेट के मैदान में कदम रखा था. हमेशा यह एहसास होता रहेगा कि आप विपक्षी टीम के खिलाफ कैसे जाल बुनते थे। ‘
‘इंटरनेशनल क्रिकेट में आपकी तरफ से लिए 765 विकेट सभी विशेष थे। टेस्ट क्रिकेट में सबसे अधिक ‘प्लेयर ऑफ द सीरीज’ का अवार्ड पाना यह दर्शाता है कि आपने पिछले कई वर्षों में टीम की सफलता पर क्या प्रभाव डाला था। ‘
‘आपने कई बार एक ही मैच में शतक बनाकर और पांच विकेट लेकर अपनी ऑलराउंड क्षमता का परिचय दिया है. बल्ले से भी आपने हमारे देश को ना भूलने वाली कई यादे दी हैं. जिसमें 2021 में सिडनी में खेली गई मैच बचाने वाली साहसिक पारी भी शामिल है। ‘
‘विपरीत परिस्थितियों में भी खेल के प्रति आपकी ईमानदारी और प्रतिबद्धता लोगों के सामने आई। हम सभी को वह पल याद है जब आपकी मां अस्पताल में भर्ती थीं, उसके बावजूद आपने मैदान में वापसी की. चेन्नई में जब बाढ़ की स्थिति थी और आप अपने परिवार से संपर्क नहीं कर पा रहे थे।
इसके बावजूद जिस तरह से आप दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेलते रहे, वह खेल के प्रति आपकी प्रतिबद्धता को दर्शाता है। ‘
https://twitter.com/Indian_Analyzer/status/1870647705237934501