जुबिली स्पेशल डेस्क
लखनऊ। राजू पाल हत्याकांड के मुख्य गवाह उमेश पाल और उनके दो सरकारी गनर की सरेआम हत्या के मामले में आरोपी माफिया डॉन अतीक अहमद पर सवाल उठ रहा है।
हालांकि अब समाजवादी पार्टी माफिया डॉन अतीक अहमद के नाबालिग बेटों के बचाव में उतर आई है। सपा के राष्ट्रीय महासचिव रामगोपाल यादव ने मंगलवार को मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि अतीक के एक लडक़े की हत्या हो जाएगी।
इस दौरान उन्होंने उत्तर प्रदेश पुलिस पर गम्भीर आरोप लगाये हैं। उन्होंने कहा कि कहा कि प्रयागराज की घटना में असल आरोपी नहीं मिल रहे हैं, दबाव है कि मारो जो पकड़ में आ जाएगा उसको मार देंगे, अतीक अहमद के स्कूल में पढऩे वाले दो लडक़ों को तो पहले ही दिन पकड़ ले गए, उनमें से एक की हत्या हो जाएगी… आप देख लेना।
सपा के राष्ट्रीय प्रमुख महासचिव रामगोपाल यादव ने कहा कि यह जो फर्जी एनकाउंटर करने वाले लोग हैं नेता सब बच जाते हैं, अधिकारी इन पर हत्या का मुकदमा कायम होगा। लोकसभा चुनाव को लेकर सपा की रणनीति पर रामगोपाल यादव ने कहा कि 2024 के चुनाव की रणनीति तैयार है, राष्ट्रीय अध्यक्ष बताएंगे, हम लोग नहीं बताएंगे, हम तैयार हैं।
प्रयागराज में उमेश पाल और उनके गनर की दिनदहाड़े हत्या के मामले में उत्तर प्रदेश पुलिस ने बड़ा एक्शन लिया है।
इससे पहले यूपी पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार एक आरोपी का एनकाउंटर में ढेर हो गया था जबकि बाकी तलाश तेज हो गई थी। पुलिस की माने तो ये एनकाउंटर नेहरू पार्क के जंगल में किया था । बाकी आरोपियों को जल्द पकडऩे का दावा किया जा रहा था ।
जिस दिन उमेश पाल की हत्या हुई उस दिन एक क्रेटा कार का इस्तेमाल किया गया था। इस कारा को अरबाज चला रहा था और पुलिस ने आज उसको ढेर कर दिया है।