जुबिली स्पेशल डेस्क
आगरा, बाह स्थित ग्लोबल साइंस स्कूल में 2 दिसंबर से यू पी स्टेट अंडर 13 फिडे रेटिंग चेस चैंपियनशिप बालक वर्ग तथा यू पी स्टेट अंडर 13 चेस चैंपियनशिप बालिका वर्ग का शुभारम्भ होगा।
प्रतियोगिता में जोर आजमाइश के लिए 18 जिलों के लगभग 70 खिलाड़ी प्रतिभाग करेंगे। इस प्रतियोगिता से चयनित प्रथम दो बालक व 2 बालिका पोंड़ेचेरी में 10 दिसम्बर से आयोजित नेशनल अंडर 13 चैंपियनशिप में उत्तर प्रदेश का प्रतिनिधित्व करेंगे.
उत्तर प्रदेश चेस स्पोर्ट्स एसोसिएशन द्वारा प्रतियोगिता का मुक्य निर्णायक फिडे आर्बिटर राघवेन्द्र शुक्ला को नियुक्त किया गया है. प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला 4 दिसम्बर को खेला जायेगा।