जुबिली न्यूज़ डेस्क
लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के पुलिस कमिश्नर डीके ठाकुर को जान से मारने की धमकी दी गई है। विभाग ने तत्काल कार्रवाई करते हुए पुलिस कमिश्नर आवास की सुरक्षा बढ़ा दी है और मामले की जांच डीसीपी दक्षिण को सौंप दी है।
सोमवार सुबह पुलिस कंट्रोल रूम के 112 नंबर पर अंजान कॉल आई जिससे पुलिस कमिश्नर को जान से मारने की धमकी दी गई । 112 नंबर पर आने वाले कॉल को देखने वाले सिपाही ने इसकी सूचना विभाग के बड़े अधिकारियों को दी। सर्विलांस सेल को नंबर की लोकेशन दिल्ली मिली है। पुलिस टीम धमकी देने वालों की डिटेल निकालने में जुट गई है।
ये भी पढ़े: आजम खान को लेकर अखिलेश ने किया ये ट्वीट
ये भी पढ़े: राजनीतिक दलों के लिए इतना अहम क्यों हुआ उत्तर प्रदेश?
शासन स्तर से मामले में कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं जिसके तहत जांच की जिम्मेदारी डीसीपी साउथ को दी गई है। वहीं पुलिस कमिश्नर आवास और कार्यालय की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। हर आने जाने वाले की जांच पड़ताल की जा रही है।
डायल 112 के जरिए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को भी धमकी मिल चुकी है। दो हफ्ते पहले मुख्यमंत्री को धमकी देने वाला आगरा से गिरफ्तार किया गया था। पूछताछ में पता चला कि जिसे गिरफ्तार किया गया, उसने नहीं बल्कि किसी अन्य ने फोन किया था। पुलिस को अभी तक उस शख्स का कोई सुराग हाथ नहीं लगा।
ये भी पढ़े: कांग्रेस के दिग्गज मोतीलाल वोरा नहीं रहे
ये भी पढ़े: बिना फंड कैसे होगा गायों का पालन- पोषण, पैसा नहीं मिला तो…