जुबिली न्यूज डेस्क
दिल्ली पुलिस ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी के आवास के बाहर सुरक्षा बढ़ा दी है। दिल्ली में विपक्ष के नेता राहुल गांधी के आवास के बाहर अर्धसैनिक बलों की एक टुकड़ी और दिल्ली पुलिस के जवानों की कई टीमें तैनात की गई हैं। सूत्रों ने पुष्टि की कि मंगलवार को संभावित गड़बड़ी की खुफिया जानकारी मिलने के बाद यह कार्रवाई की गई। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, दक्षिणपंथी समूहों द्वारा गड़बड़ी की खुफिया जानकारी के बाद ये कदम उठाया गया है।
क्यों माना जा रहा है खतरा?
राहुल के ‘हिंदू’ बयान पर विवाद
राहुल गांधी को जेड प्लस की सुरक्षा प्राप्त है। बुधवार को भाजपा की दिल्ली इकाई के नेताओं ने पार्टी के विरूद्ध गांधी की टिप्पणियों को लेकर यहां विरोध प्रदर्शन किया था और उनसे माफी की मांग की थी। प्रदर्शनकारी जैसलमेर हाउस के पास इकट्ठा हुए थे और उन्होंने गांधी एवं उनकी पार्टी के विरूद्ध नारेबाजी करते हुए अकबर रोड पर स्थित कांग्रेस मुख्यालय की ओर बढ़ने की कोशिश की थी।