जुबिली स्पेशल डेस्क
अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन की पोती नाओमी बाइडेन की सुरक्षा को लेकर बड़ी जानकारी सामने आ रही है। दरअसल उनकी सुरक्षा में भारी चूक देखने को तब मिली जब तीन लोगों ने सुरक्षा घेरा तोडक़र अंदर घुस गए और ऐसा देख सीक्रेट सर्विस एजेंट्स ने भी फौरन एक्शन लिया और गोली दागी।
स्थानीय मीडिया रिपोट्र्स की माने तो सीक्रेट सर्विस के एजेंट्स राष्ट्रपति बाइडेन की पोती नाओमी की सुरक्षा में तैनात है। बताया जा रहा है कि नाओमी अपनी सिक्योरिटी के साथ जॉर्जटाउन में ही थीं जबकि उनकी एसयूवी कार पार्किग में थी। इतना ही नहीं कुछ लोगों ने उनकी कार की खिडक़ी तक तोडऩे की कोशिश है।
ये सब देख सुरक्षाकर्मियों ने फौरन एक्शन लिया और गोली चलानी शुरू कर दी। अभी इस बारे में पूरी जानकारी नहीं आई है। नाओमी ने अपनी प्रेमी से पिछले साल नवंबर में विवाह किया था।
नाओमी को लेकर कहा जाता है वो पेशे से एडवोकेट है। नाओमी का नाम जो बाइडेन की बेटी के ऊपर रखा गया, जिनकी एक कार एक्सीडेंट में मौत हो गई थी जबकि नाओमी का पालन-पोशण वॉशिंगटन डीसी में हुआ था। जानकारी के लिए बता दें कि नाओमी अपने दादा जो बाइडन काफी चाहती है और उन्हें प्यार से ‘पॉप्स’ बुलाती हैं।