- आइडियल अंतर विभागीय टी-20 क्रिकेट लीग
लखनऊ। मैन ऑफ़ द मैच अमित सिंह (25 रन, 2 विकेट) के हरफनमौला खेल के साथ रामआशीष यादव (52) के अर्द्धशतक की सहायता से सिक्योरिटी हंटर्स ने आइडियल अंतर विभागीय टी-20 क्रिकेट लीग के पहले सेमीफाइनल में मैकेनिकल मावरिक्स को रोमांचक मैच में 6 रन से हराकर फाइनल में जगह बनाई।
पूर्वोत्तर रेलवे, लखनऊ मंडल क्रीड़ा संघ के तत्वाधान में खेली जा रही लीग के ऐशबाग रेलवे स्टेडियम पर बुधवार को हुए मैच में सिक्योरिटी हंटर्स ने निर्धारित ओवर में 5 विकेट पर 161 रन का स्कोर बनाया।
सलामी बल्लेबाज अमित सिंह (25) और रामआशीष यादव (52 रन, 33 गेंद, 7 चौके, एक छक्का) ने टीम की पारी को तेजी से आगे बढ़ाया। दोनों ने पहले विकेट के लिए 58 रन जोड़े। इसके अलावा संतोष यादव ने नाबाद 36 और निखिल कुमार ने नाबाद 19 रन का योगदान किया।
मैकेनिकल मावरिक्स से दीप चंद्रा ने 4 ओवर में 31 रन देकर तीन विकेट हासिल किये। रोहित को एक विकेट मिला। जवाब में मैकेनिकल मावरिक्स की टीम रोमांचक मुकाबले में निर्धारित ओवर में 6 विकेट पर 155 रन ही बना सकी और जीत से 6 रन दूर रह गई। टीम के 27 रन पर दो विकेट गिर गए थे।
पवन कुमार ने 29 रन बनाये और दीप चंद्रा ने 16 रन जोड़े। मनीष यादव ने 42 गेंदों पर 3 चौके से नाबाद 35 और अरविंद कुमार ने 23 गेंदों पर 4 चौके से नाबाद 38 रन का योगदान किया लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके।
सिक्योरिटी हंटर्स से अमित सिंह ने 27 व जय सिंह ने 28 रन देकर 2-2 विकेट हासिल किये। टूर्नामेंट में कल 2 फरवरी को कामर्शियल चैलेंजर्स व इंजीनियरिंग डेयरडेविल्स के मध्य दूसरा सेमीफाइनल मैच खेला जायेगा।