जुबिली स्पेशल डेस्क
छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले के मैनपुर क्षेत्र के भालूडिगी पहाड़ों में रविवार से जारी मुठभेड़ में सुरक्षा बलों ने कई नक्सलियों को मौत के घाट उतारा है।
स्थानीय मीडिया के अनुसार अब 14 नक्सली को मार गिराया गया है। कहा जा रही है कि देर रात 10 नक्सली मुठभेड़ में मारे गए है।
इस दौरान सुरक्षा बलों ने मारे गए नक्सलियों के पास से भारी मात्रा में हथियार को भी बरामद किया है। सूचना मिलने पर सुरक्षा बलों ने उस इलाके को पूरी तरह से घेर लिया था जहां पर नक्सलियों की बड़ी संख्या मौजूद थी।
इसके बाद दोनों तरफ से गोलीबारी हुई और इसी कार्रवाई में 14 नक्सलियों के मारे जाने की खबर है जबकि अब 60 के आसपास नक्सली उसी जंगल में मौजूद है और सुरक्षा बल उनकी तलाश में है। इस वजह से पूरा इलाके को सुरक्षाबलों ने घेर रखा है। मारे गए नक्सलियों के पास से हथियार, विस्फोटक सामग्री और अन्य सामान बरामद किया गया।