जुबिली न्यूज डेस्क
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में धारा 144 लागू की गई है. यह फैसला आने वाले त्योहारों और महत्वपूर्ण दिनों को देखते हुए लिया गया है. अपर पुलिस आयुक्त की तरफ से यह आदेश जारी किया गया है. प्रशासन की तरफ से यह फैसला क्रिसमस, गुरु गोविंद सिंह जयंती, नये साल के साथ-साथ अलग-अलग प्रवेश परीक्षाओं को लेकर लिया गया है.
उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई
इससे पहले उत्तर प्रदेश के नोएडा में भी धारा 144 लगाई गई थी. गौतमबुद्ध नगर जिला प्रशासन ने 2 जनवरी तक जिले भर में धारा 144 लागू करने का फैसला किया था. यह फैसला आने वाले त्योहारों और महत्वपूर्ण दिनों को देखते हुए लिया गया था. इस दौरान 5 या इससे ज्यादा लोगों के इकट्ठा होने पर पाबंदी रहेगी. पुलिस कमिश्नरेट द्वारा जारी आदेशों के अनुसार, उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें-गोरखपुर: सीएम योगी तक जाने के बाद भी नहीं मिला न्याय, फाइले घूमती रहीं…
शहर में धारा 144 लागू
देश की आर्थिक राजधानी में 3 दिसंबर से 2 जनवरी तक निषेधाज्ञा लागू की है. रिपोर्ट के मुताबिक मुंबई पुलिस ने शांति-व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए शहर में धारा 144 लागू की हैं. पुलिस की तरफ से बताया गया था कि मुंबई में धारा 144 के दौरान सार्वजनिक स्थलों पर खास निगरानी रहेगी. किसी भी तरह के प्रदर्शन, नारेबाजी और बैठकों पर रोक रहेगी. सर्कुलर जारी करते हुए मुंबई पुलिस के मिशन विभाग के उपायुक्त विशाल ठाकुर ने कहा कि 2 जनवरी तक शहर में किसी भी तरह के जमावड़े, जुलूस और प्रदर्शन पर रोक है. नियम तोड़ने पर पुलिस कानूनी कार्रवाई करेगी.
ये भी पढ़ें-गहलोत सरकार के खिलाफ आंदोलन का ऐलान, 25 दिसंबर होगा शुरू