न्यूज़ डेस्क
नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) के खिलाफ यूपी में विरोध प्रदर्शन लगातार जारी है। अलग-अलग संगठनों की तरफ से आज इस कानून के खिलाफ विरोध प्रदर्शन को देखते हुए पूरे प्रदेश में धारा 144 लागू कर दी गई है। लखनऊ में समाजवादी पार्टी और कांग्रेस के नेता उग्र प्रदर्शन कर रहे हैं।
विधानसभा में सदन सुरू होने से पहले कांग्रेस और एसपी के विधायकों ने विधानसभा के बाहर सड़क पर प्रदर्शन किया। इतना ही नहीं वे विधानसभा के मुख्य गेट पेर चढ़ गए। पुलिस को उन्हें वहां से हटाने में काफी मशक्कत करनी पड़ी। इधर, लखनऊ में केडी सिंह बाबू मेट्रो स्टेशन को बंद कर दिया गया है।
इस मामले के जानकारी डीजीपी ओपी सिंह ने ट्वीट कर दी उन्होंने बताया कि गुरुवार को पूरे प्रदेश में धारा 144 लागू रहेगी। किसी भी सभा के लिए किसी प्रकार की कोई अनुमति नहीं दी गई है। कृपया कोई भी व्यक्ति किसी भी सभा में भाग ना लें। माता-पिता से भी अनुरोध है कि वे अपने बच्चों की काउंसलिंग करें।
‘Sec 144’ is in force and no permission for any gathering has been given for 19.12.19. Pls do not participate. Parents r also requested to counsel their children.
— DGP UP (@dgpup) December 18, 2019
एक तरफ जहां प्रदेश में धारा 144 लागू कर दी गयी है वहीं दूसरी तरफ समाजवादी पार्टी का प्रदर्शन भी गुरूवार को होना है। ऐसे में दोनों के बीच टकराव की आशंका है। उधर नागरिकता संशोधन कानून को लेकर भी विरोध प्रदर्शन चल रहे हैं। डीजीपी की वीडियो कांफ्रेंसिंग सीएम योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर की जा रही है।
सीएम ने दिए निर्देश
इससे पहले मुख्यमंत्री ने डीजीपी ओपी सिंह और अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी के अलावा एसटीएफ और एटीएस के अधिकािरयों को बुलाया था। घटनाओं पर नाराजगी जताते हुए सीएम ने शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए जरूरी कदम उठाने के निर्देश दिए।
तीन हजार लोगों को जारी हुआ नोटिस
राज्यव्यापी विरोध प्रदर्शन से पहले सीआरपीसी की धारा 149 के तहत 3000 लोगों को नोटिस जारी किया गया है। उत्तर प्रदेश पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि इन सभी लोगों से विरोध प्रदर्शन में शामिल नहीं होने और दूसरों को शामिल होने के लिए नहीं उकसाने को कहा गया है।
पुलिस ने इन लोगों को नोटिस जारी करने के पीछे ‘लॉ एंड ऑर्डर’ को मुख्य वजह बताया है। कुछ लोगों से पुलिस ने विरोध प्रदर्शन के दौरान शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए बॉन्ड भी भरवाया है।