Tuesday - 29 October 2024 - 1:00 PM

अब हर थाने में महिलाओं के लिए बनेगा सीक्रेट रुम

जुबिली न्यूज़ डेस्क

उत्तर प्रदेश में महिलाओं के प्रति लगातार अपराध बढ़ रहे हैं। महिलाओं के प्रति बढ़ रहे अपराध पर लगाम लगाने के लिए प्रदेश उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने मिशन शक्ति अभियान की शुरुआत की है। अब इस कड़ी में एक और कदम जुड़ गया है।

जी हां सीएम योगी आदित्यनाथ ने अब प्रदेश के हर थाने में महिलाओं के लिए एक सीक्रेट रूम बनवाने के निर्देश दिए हैं। इन रूम में हर तरह की बुनियादी सुविधाओं से लैस होंगे ।

सीक्रेट रूम में पीड़ित महिलाएं महिला पुलिसकर्मी से बिना किसी संकोच अपनी बात कह सकेंगी। इतना ही नहीं महिला हेल्प डेस्क या सीक्रेट रूम में दिखने वाली किसी जगह पर वे सारे नंबर (1090, 181, 112,1076,1098 व 102) लिखें रहेंगे जिन पर कोई महिला जरूरत पर मदद के लिए कॉल कर सके। नंबरों के साथ इनका दुरुपयोग करने वालों के लिए चेतावनी भी अनिवार्य रूप से अंकित की जाएगी।

मुख्यमंत्री ने अपने सरकारी आवास से ‘मिशन शक्ति’ अभियान के तहत प्रदेश के सभी 1535 थानों पर स्थापित होने वाले महिला हेल्प डेस्क की वर्चुअल शुरुआत की। इस दौरान सीएम ने कहा कि महिलाओं के सम्मान को संस्कार बनाना होगा। इसके लिए मिशन शक्ति के इस कार्यक्रम को स्कूलों, कॉलेजों और अन्य संस्थाओं तक ले जाएं।

सीएम ने कहा कि इसके लिए लोगों को सुबह की प्रार्थना और किसी सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान भी जागरूक किया जाना चाहिए। इसके लिए प्रबुद्ध वर्ग खासकर जागरूक महिलाएं आगे आएं तो नतीजे और भी अच्छे आएंगे ।

मुख्यमंत्री ने कहा कि मिशन शक्ति कार्यक्रम के दौरान हफ्ते भर के अंदर ही बहुत कुछ बदला है, पुलिस विभाग ने इस दौरान बेहतर काम किया है । अभियान से जुड़े अन्य विभागों की गतिविधियों, भावी कार्ययोजना की समीक्षा मुख्य सचिव और मुख्यमंत्री कार्यालय करें ।

ये भी  पढ़े : यूपी में बनेगा पहला डेटा सेंटर पार्क, सीएम योगी ने दी मंजूरी

ये भी  पढ़े : अब सामने आया नियुक्तियों में भ्रष्‍टाचार तो CM योगी ने दिए ये आदेश

उन्होंने कहा कि मिशन शक्ति के इस कार्यक्रम को व्यापक संदर्भों में लें । यह अभियान महिलाओं के प्रति लोगों की सोच और संस्कार को बदलने वाला है । और ये तभी होगा जब ज्यादा से ज्यादा लोग इस अभियान से जुड़ सकेंगे । किसी भी अभियान से जब शासन एवं प्रशासन के साथ समाज जुड़ता है तो नतीजे और बेहतर होते हैं ।

इस दौरान मुख्यमंत्री ने गौतमबुद्धनगर, लखनऊ, वाराणसी, मेरठ और आगरा में बने महिला हेल्प डेस्क में मौजूद कुछ जागरूक महिलाओं और जनप्रतिनिधियों से बात भी की। महिला प्रतिनिधियों ने कहा कि सरकार के इन कदमों से महिलाओं में सुरक्षा और आत्मविश्वास बढ़ेगा। मिशन शक्ति से यह प्रक्रिया और आगे तक जाएगी।

ये भी  पढ़े : अब पुलिसकर्मियों को अनिवार्य सेवानिवृत्ति देने की तैयारी

ये भी  पढ़े : हाथरस केस : सीबीआई के हाथ लगे अहम सुराग

कार्यक्रम में पुलिस महानिदेशक हितेश चंद्र अवस्थी ने कहा कि हमारा पूरा प्रयास ”मित्र पुलिस” की अवधारणा को साकार करना है । उत्तर प्रदेश को सुरक्षित प्रदेश बनाने में हम कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेंगे ।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com