लखनऊ । मैन ऑफ द मैच सावंत पाल (तीन विकेट) के बाद अभय जायसवाल के 50 रन की बदौलत इंटरनेशनल स्पोर्ट्स क्लब ने द्वितीय तारा देवी मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट में फॉरेंसिस क्रिकेट क्लब को रोमांचक मुकाबले में चार विकेट से पराजित कर दिया।
गियर क्रिकेट ग्राउंड पर फॉरेंसिस क्रिकेट क्लब की टीम पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 33 ओवर में 148 रन पर ऑल आउट हो गई। विकास प्रधान ने सबसे ज्यादा 65 रन बनाए। ज्ञानेश ने 19 रन, आदिल ने 15 रन का योगदान किया।
इंटरनेशनल स्पोर्ट्स क्लब की तरफ से सावंत पाल ने 6 ओवर में 3 मेडन के साथ 25 रन देकर 3 विकेट हासिल किए। शिव, सचिन व अंकित को दो-दो विकेट मिले। जवाब में इंटरनेशनल स्पोर्ट्स क्लब ने लक्ष्य का पीछा कार्य हुए 33.5 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 150 रन बनाकर मैच जीत लिया।
सलामी बल्लेबाज अभय जायसवाल ने 95 गेंदों पर 5 चौके से 50 रन की पारी खेलकर टीम को जीत की मंजिल तक पहुंचाया। उनका साथ देते हुए सुहेल अख्तर ने नाबाद 32 व अंकित सिंह ने 25 रन का योगदान दिया। फॉरेंसिस क्रिकेट क्लब से राहुल व कुशाग्र को दो- दो विकेट मिले।