लखनऊ। मैन ऑफ द मैच सम्यक त्रिवेदी (77) के नाबाद अर्धशतक से कल्पना क्रिकेट फाउंडेशन ने द्वितीय तारा देवी मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट में सीएसडी सहारा क्रिकेट अकादमी को एकतरफा आठ विकेट से पराजित किया।
गियर क्रिकेट ग्राउंड पर सीएसडी सहारा क्रिकेट अकादमी की टीम पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 31.3 ओवर में 117 रन पर ऑल आउट हो गई। अभय कुमार भारद्वाज ने सबसे ज्यादा 26 रन बनाए। अश्विनी कुमार ने 24, आदित्य कृष्णा ने 19 व सौरभ यादव ने 16 रन का योगदान किया।
कल्पना क्रिकेट फाउंडेशन से अभय राज सिंह ने 6 ओवर में 2 मेडन के साथ 13 रन देकर 3 विकेट हासिल किए। अर्पित सिंह, सौरभ जायसवाल व हिमांशु मिश्रा को दो-दो विकेट मिले। जवाब में कल्पना क्रिकेट फाउंडेशन ने लक्ष्य का पीछा कार्य हुए 16.3 ओवर में दो विकेट के नुकसान पर 118 रन बनाकर मैच जीत लिया।
सलामी बल्लेबाज सम्यक त्रिवेदी ने 60 गेंदों पर 10 चौके व चार छक्के से नाबाद 77 रन की पारी खेलकर टीम को जीत की मंजिल तक पहुंचाया। उनका साथ देते हुए शिव चंद्र पाल ने 15 व सत्या पी यादव ने नाबाद 18 रन जोड़े। सीएसडी सहारा क्रिकेट अकादमी से निखिल पांडेय को दो विकेट मिले।