लखनऊ । जय प्रकाश गुप्ता (128 रन, 89 गेंद, 20 चौके, एक छक्का) के नाबाद शतक से सीएसडी सहारा क्रिकेट अकादमी बीकेटी ने द्वितीय तारा देवी मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट के मैच में हिन्दुस्तान फायर क्रिकेट क्लब को 141 रन के बड़े अंतर से पराजित कर पूरे अंक हासिल किए।
गियर क्रिकेट मैदान पर सीएसडी सहारा क्रिकेट अकादमी बीकेटी ने निर्धारित 30 ओवर के मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए छह विकेट पर 249 रन बनाये। सलामी बल्लेबाज करण शुक्ला ने 44 गेंदों पर 11 चौकों से 59 रन की तेज अर्धशतकीय पारी खेली जबकि तीसरे नंबर पर उतरे जय प्रकाश गुप्ता ने 89 गेंदों पर तूफानी बल्लेबाजी करते हुए 20 चौके व एक छक्के लगाते हुए नाबाद 128 रन बनाकर अपनी टीम को मजबूत स्थिति में ला दिया।
हिन्दुस्तान फायर क्रिकेट क्लब से दिव्यांशु सिंह ने 6 ओवर में 42 रन देकर पांच विकेट हासिल किए। जवाब में हिंदुस्तान फायर क्रिकेट क्लब लक्ष्य का पीछा करते हुए 24.5 ओवर में 108 रन पर ही ढेर हो गया।
सलामी बल्लेबाज रितिक सिन्हा ने सबसे ज्यादा 32 रन बनाए जबकि अन्य बल्लेबाजों ने पूरी तरह निराश किया। सीएसडी सहारा क्रिकेट अकादमी के गेंदबाजों के आगे हिन्दुस्तान फायर क्रिकेट क्लब के आठ बल्लेबाज दोहरे अंक तक नहीं पहुंच सके।
सीएसडी सहारा क्रिकेट अकादमी बीकेटी से आशुतोष वर्मा व करण सिंह ने तीन-तीन विकेट हासिल किए जबकि अभिषेक को दो विकेट मिले। शानदार बल्लेबाजी के लिए सीएसडी सहारा क्रिकेट अकादमी के जय प्रकाश गुप्ता को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार मिला।