लखनऊ. शिवम यादव (73) व हिमांशु यादव (54) के अर्धशतकों के बाद मैन ऑफ द मैच अनुपम सिंह (4 विकेट) की गेंदबाजी से इंडियन क्रिकेट क्लब ने द्वितीय तारा देवी मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट में ईगल क्रिकेट क्लब को 171 रन के बड़े अंतर से पराजित किया।
गियर क्रिकेट ग्राउंड पर गुरुवार को खेले गए मैच में इंडियन क्रिकेट क्लब ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया और टीम ने 38 ओवर में सभी विकेट गंवाकर 309 रन का विशाल स्कोर बनाया।
सलामी बल्लेबाज पंकज यादव (4) 16 रन के कुल स्कोर पर विकेट गंवा बैठे। इस हालत में उनके जोड़ीदार शिवम यादव ने 74 गेंदों पर 11 चौके व एक छक्के की सहायता से 73 रन की अर्धशतकीय पारी खेली।
उनका साथ देते हुए बृजेश यादव ने 33 गेंदों पर 7 चौके से 42 रन जोड़े। वहीं निचले क्रम में हिमांशु यादव ने मात्र 39 गेंदों पर 6 चौके व एक छक्के से 54 रन बनाते हुए अर्धशतक पूरा किया।
ईगल क्रिकेट क्लब से अंकित वर्मा ने 46 रन देकर 3 विकेट हासिल किए। जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए ईगल क्लब 35.2 ओवर में 138 रन ही बना सका। सलामी बल्लेबाज यश पटेल ने 30 गेंदों पर 3 चौके व 3 छक्के से 42 रन बनाए। उनके बाद अंकित वर्मा (36) व शोभित सैनी (21) ही कुछ प्रतिरोध कर सके।
इंडियन क्रिकेट क्लब से अनुपम सिंह ने 8 ओवर में 1 मेडन के साथ 23 रन देकर 4 विकेट हासिल किए। आशीष यादव व बृजेश यादव को दो-दो विकेट मिले। मैन ऑफ मैच का पुरस्कार अनुपम सिंह को मिला।