लखनऊ । आरडीएसओ स्पोर्ट्स एसोसिएशन व स्पोर्ट्स नेटवर्क इंडिया के संयुक्त तत्वाधान में आरडीएसओ स्विमिंग अकादमी के दूसरे स्विमिंग पूल की शुरुआत स्विमिंग प्रशिक्षकों एवं लाइफ गार्ड्स की निगरानी में सोमवार को की गई।
इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महानिदेशक आरडीएसओ संजीव भूटानी ने तरणताल में अभ्यास के वक्त सभी सुरक्षा मानकों को पूरा करने की बात की। उन्होंने कहा कि समय-समय पर तरणताल के सुरक्षा मानकों की जांच होनी चाहिए ताकि तैराकी खेल को एक बेहतर माहौल में बढ़ावा दिया जा सके।
इस स्विमिंग पूल के उद्घाटन के बाद बच्चों की एक प्रदर्शनी प्रतियोगिता आयोजित की गई जिसमें हिस्सा लेने वाले प्रतिभागियों का सभी उपस्थित अतिथिगण ने करतल ध्वनि से उत्साहवर्द्धन किया। प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले ईशानी अस्थाना, अभिश्री अस्थाना, ओजस्वी यादव, अदिति पांडे, अनुश्री पांडे और आनंद आनंद आदि खिलाड़ियों को महानिदेशक द्वारा मेडल पहनाकर सम्मानित किया गया । इस अवसर पर कार्यक्रम में शरद कुमार जैन, अपर महानिदेशक, आरडीएसओ तथा अन्य वरीय अधिकारी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का आयोजन, आरडीएसओ स्पोर्ट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री राजीव कुमार के संयोजन में श्री प्रदीप कुमार सचिव स्विमिंग पूल, आरडीएसओ स्पोर्ट्स एसोसिएशन, अमित शर्मा मैनेजर स्विमिंग पूल आरडीएसओ व आयोजन सचिव आनंद किशोर पांडेय निदेशक, स्पोर्ट्स नेटवर्क इंडिया द्वारा किया गया।