Tuesday - 29 October 2024 - 9:41 PM

संसद के बजट सत्र का दूसरा चरण आज से

जुबिली न्यूज डेस्क

संसद के बजट सत्र का दूसरा चरण आज से शुरू हो रहा है। कोरोना के घटते मामलों के बीच अब राज्यसभा और लोकसभा की कार्यवाही सामान्य समय पर चलेगी।

वहीं उम्मीद की जा रही है कि यह सत्र भी काफी हंगामेदार होगा। विपक्ष इस सत्र में बेरोजगारी, पीएफ की ब्याज दरों में कटौती और यूक्रेन में भारतीयों के फंसने जैसे मुद्दों पर सरकार को घेरने का प्रयास करेगा।

यह भी पढ़ें :  यूपी में प्रियंका की असफलता को ढाल बना क्या बोले रावत ?

यह भी पढ़ें :  अमेरिका बोला-किसी देश को नहीं करने देंगे रूस की मदद

यह भी पढ़ें :  CWC की मीटिंग में हार पर मंथन लेकिन नये अध्यक्ष पर नहीं बनी बात

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज 2022-23 के लिए जम्मू-कश्मीर का बजट सदन में पेश करेंगी।

सरकार की ओर से जारी बयान के मुताबिक, “वित्त मंत्री आज केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर के लिए 2022-23 की अवधि में खर्च और आमदनी का ब्यौरा पेश करेंगी।”

कोरोना के खतरे को देखते हुए सदन में सभी नियमों का पालन पहले की तरह ही किया जाएगा। सांसदों के बैठने का प्रबंध भी सोशल डिस्टेंसिंग को ध्यान में रखकर किया गया है।

संसद का बजट सत्र 29 जनवरी को शुरू हुआ था जब राष्ट्रपति ने दोनों सदनों के संयुक्त अधिवेशन को संबोधित किया था।

यह भी पढ़ें :  छत्तीसगढ़ के CM ने BJP को बताया यूपी में कितने में पड़ा विधायक

यह भी पढ़ें : …तो अब दुनिया में खत्म होने वाली है कोरोना इमरजेंसी?

यह भी पढ़ें :  यूक्रेन के राष्ट्रपति ने बताया कि अब तक कितने रूसी सैनिकों ने किया आत्मसमर्पण 

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने एक फरवरी को बजट पेश किया था।

बजट सत्र का पहला चरण 11 फरवरी को समाप्त हुआ था। बजट सत्र का दूसरा और आखिरी चरण आठ अप्रैल को समाप्त होगा।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com