मैन ऑफ द मैच डा.प्रियेश (नाबाद 50 रन, 2 विकेट) के आलराउंड खेल से टीसीसी ने द्वितीय श्री राजेश सिंह मेमोरियल नाइट कॉरपोरेट क्रिकेट टूर्नामेंट में डीएडी को 14 रन से हराया।
पार्थ रिपब्लिक ग्र्राउंड पर सोमवार को खेले गए मैच में टीसीसी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 167 रन बनाए। टीम से छठें नंबर पर उतरे डा.प्रियेश ने नाबाद 50 रन बनाए। उन्होंने 34 गेंदों की अपनी नाबाद अर्धशतकीय पारी में 7 चौके भी जड़े।
जसविंदर सिंह ने 37 और मयंक वर्मा ने नाबाद 27 रन बनाए। देवेश ने 20 रन जोड़े। डीएडी से आफाक अहमद सिद्दीकी, सुधीर सिंह, संदीप व राशिद ने एक-एक विकेट चटकाए।
जवाब में डीएडी की टीम निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट पर 153 रन ही बना सकी। टीम से उदय सिंह (68 रन, 43 गेंद, 8 चौके, एक छक्का) व रेहान (नाबाद 54 रन, 43 गेंद, 7 चौके) ने अर्धशतकीय पारी खेली लेकिन उन्हें अन्य बल्लेबाजों का सहयोग नहीं मिल सका।
टीसीसी से डा.प्रियेश व मयंक वर्मा ने दो-दो जबकि राकेश जोशी व विनोद सिंह ने एक-एक विकेट चटकाए।