लखनऊ। आदिल पाशा (100) के तूफानी शतक से तारिक क्रिकेट क्लब ने द्वितीय अधीर दुबे टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट में सीवीसीएल को 38 रन से पराजित कर पूरे अंक हासिल किए।
पंडित रास बिहारी तिवारी स्टेडियम पर खेले गए मैच में तारिक क्रिकेट क्लब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित ओवर में तीन विकेट पर 172 रन का मजबूत स्कोर बनाया। टीम की ओर से आदिल पाशा ने 67 गेंदों पर 11 चौके व तीन छक्के से नाबाद 100 रन की शतकीय पारी खेली।
उनके अलावा तारिक ने 23, विनोद सिंह ने 15 और मयंक ने 20 रन का योगदान किया। सीवीसीएल की तरफ से देश दीपक ने दो जबकि मोहित ने एक विकेट झटके। जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए सीवीसीएल 19.1 ओवर में 134 रन पर ही सिमट गया।
टीम से संजय गुप्ता ने सर्वाधिक 41 रन बनाए। चरणजीत सिंह (26) और रोहित (24) ने भी उम्दा पारी खेली लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके। तारिक क्रिकेट क्लब से विनोद सिंह ने तीन विकेट झटके। अफसर सिद्दीकी को दो विकेट मिले।