लखनऊ। जसविंदर सिंह (61) के अर्धशतक और डा.प्रियेश (41) की उम्दा पारी से तारिक क्रिकेट क्लब ने द्वितीय अधीर दुबे टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट में चैंपियन क्रिकेट क्लब को सात विकेट से पराजित किया।
पंडित रास बिहारी तिवारी स्टेडियम पर चैंपियन क्रिकेट क्लब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट पर 148 रन बनाए। पीयूष कुसुमवाल (36) और मो.फैसल (13) ने पारी की शुरुआत की।
इसके बाद अभिषेक शर्मा ने 21, अनिल अरोरा ने 16 और शिव श्रीवास्तव ने 14 रन का योगदान किया। तारिक क्रिकेट क्लब से विनोद सिंह ने 2 विकेट की सफलता हासिल की। फिरोज खान, गोपाल व मयंक वर्मा को एक-एक विकेट की सफलता मिली।
जवाब में तारिक क्रिकेट क्लब ने लक्ष्य का पीछा करते हुए 15.3 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 149 रन बनाकर मैच जीत लिया। डा.प्रियेश (41) व जसविंदर सिंह (61) ने पहले विकेट के लिए 98 रन की साझेदारी करते हुए टीम की जीत की नींव रखी।
जसविंदर सिंह ने 40 गेंदों की अपनी अर्धशतकीय पारी में 6 चौके व 2 छक्के भी लगाए। डा.प्रियेश ने 28 गेंदों पर 6 चौके से 41 रन बनाए। इसके अलावा जीत में विनोद सिंह ने नाबाद 21, अफसर सिद्दीकी ने 14 और देवेश ने नाबाद 10 रन की पारी खेली। चैंपियन क्रिकेट क्लब से पीयूष कुसुमवाल और मो.फैसल को एक-एक विकेट की सफलता मिली। तारिक क्रिकेट क्लब के जसविंदर सिंह को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार मिला।
पंडित रास बिहारी तिवारी स्टेडियम पर चैंपियन क्रिकेट क्लब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट पर 148 रन बनाए। पीयूष कुसुमवाल (36) और मो.फैसल (13) ने पारी की शुरुआत की।
इसके बाद अभिषेक शर्मा ने 21, अनिल अरोरा ने 16 और शिव श्रीवास्तव ने 14 रन का योगदान किया। तारिक क्रिकेट क्लब से विनोद सिंह ने 2 विकेट की सफलता हासिल की। फिरोज खान, गोपाल व मयंक वर्मा को एक-एक विकेट की सफलता मिली।
जवाब में तारिक क्रिकेट क्लब ने लक्ष्य का पीछा करते हुए 15.3 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 149 रन बनाकर मैच जीत लिया। डा.प्रियेश (41) व जसविंदर सिंह (61) ने पहले विकेट के लिए 98 रन की साझेदारी करते हुए टीम की जीत की नींव रखी।
जसविंदर सिंह ने 40 गेंदों की अपनी अर्धशतकीय पारी में 6 चौके व 2 छक्के भी लगाए। डा.प्रियेश ने 28 गेंदों पर 6 चौके से 41 रन बनाए। इसके अलावा जीत में विनोद सिंह ने नाबाद 21, अफसर सिद्दीकी ने 14 और देवेश ने नाबाद 10 रन की पारी खेली। चैंपियन क्रिकेट क्लब से पीयूष कुसुमवाल और मो.फैसल को एक-एक विकेट की सफलता मिली। तारिक क्रिकेट क्लब के जसविंदर सिंह को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार मिला।