लखनऊ। क्रिकेट बड्डीज ने द्वितीय अधीर दुबे टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट में शनिवार को खेले गए मुकाबले में तारिक क्रिकेट क्लब को 85 रन से हराते हुए पूरे अंक जुटाए। आरबीटी स्टेडियम पर क्रिकेट बड्डीज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 3 विकेट पर 193 रन का बड़ा स्कोर बनाया। सलामी बल्लेबाज अमित शर्मा ने 47 गेंदों पर 6 चौके व एक छक्के से 59 रन बनाते हुए अर्धशतक जड़ा।
वहीं करुणेश उपाध्याय ने 39 रन बनाए। दोनों ने पहले विकेट के लिए 67 रन की साझेदारी की। अमित शर्मा ने इसके बाद आईसी अग्रवाल (नाबाद 25) के साथ दूसरे विकेट के लिए 53 रन जोड़े। इसके अलावा तेज नारायण ने नाबाद 34 और सुमित गुप्ता ने नाबाद 30 रन का योगदान किया। जवाब में तारिक क्रिकेट क्लब 15.2 ओवर में 9 विकेट पर 108 रन ही बना सका और जीत से 85 रन दूर रह गया।
मयंक वर्मा ने 28 गेंदों पर 5 चौके व दो छक्के से सबसे ज्यादा 46 रन बनाए लेकिन उन्हें अन्य बल्लेबाजों का सहयोग नहीं मिल सका। मयंक के बाद एसपी सिंह (नाबाद 16) व मो.फारुख (नाबाद 12) ही दहाई के आंकड़े में रन बना सके। क्रिकेट बड्डीज से अविनाश श्रीवास्तव ने मात्र 3 रन देकर 3 विकेट की सफलता हासिल की। सुमित गुप्ता व ग्यासुद्दीन को दो-दो विकेट मिले। मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार क्रिकेट बड्डीज के सुमित गुप्ता को मिला।