लखनऊ। उम्दा बल्लेबाजी के बाद अमित पुरी (4 विकेट) की गेंदबाजी से स्मैश क्रिकेट क्लब ने द्वितीय अधीर दुबे टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट में प्लेट ग्रुप के दूसरे सेमीफाइनल में चैंपियन क्रिकेट क्लब को 19 रन से पराजित करते हुए फाइनल में स्थान सुरक्षित किया।
रास बिहारी तिवारी स्टेडियम पर रविवार को हुए मुकाबले में स्मैश क्रिकेट क्लब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट पर 140 रन का स्कोर बनाया। टीम ने सात रन पर शुरुआती दो विकेट गंवा दिए थे।
इस हालत में संजीव सिंह (14) और गोल्डी सिंह (36) ने मोर्चा संभालते हुए तीसरे विकेट के लिए 48 रन की साझेदारी की। इसके अलावा अभिषेक ने 32 गेंदों पर 4 चौके से 42 रन बनाकर टीम को संभाला। मुकेश सिंह ने 14 व नरेंद्र जीत सिंह ने 13 रन का योगदान किया।
चैंपियन क्रिकेट क्लब से जावेद खान व मो.इश्तियाक हुसैन ने दो-दो विकेट की सफलता हासिल की। जवाब में चैंपियन क्रिकेट क्लब लक्ष्य का पीछा करते हुए निर्धारित ओवर में 8 विकेट पर 121 रन ही बना सका और जीत से मात्र 19 रन दूर रह गया।
टीम की पारी शुरू से ही लड़खड़ाहट का शिकार रही और 21 रन के स्कोर पर 4 विकेट गंवा दिए थे। जावेद खान (नाबाद 29) ने सर्वाधिक रन बनाए। प्रतीक तिवारी ने 19, शिव श्रीवास्तव ने 18, अभिषेक शर्मा ने 17 रन बनाए लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके।
स्मैश क्रिकेट क्लब से अमित पुरी ने 4 ओवर में 10 रन देकर 4 विकेट की सफलता हासिल की। मनोज पाण्डेय को दो विकेट की सफलता मिला। मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार अमित पुरी को देकर सम्मानित किया गया।