जुबिली स्पेशल डेस्क
नई दिल्ली। पांच राज्यों में चुनावी नतीजे आ चुके हैं और कांग्रेस को भारी निराशा हाथ लगी है। ऐसे में मंगलवार को होने वाली इंडिया गठबंधन की बैठक काफी अहम होने जा रही है।
इस बैठक को लेकर इंडिया गठबंधन के नेता दिल्ली पहुंच गए है और सियासी पिच पर मोदी को रोकने के लिए एक बार फिर कल नई रणनीति पर बात करेंगे। इस बैठक में लोकसभा चुनाव के लिए सीट शेयरिंग, साझा चुनावी रैलियां करने और नए सिरे से स्ट्रैटजी जैसे अहम मुद्दों पर बात होगी।
कांंग्रेस का प्रदर्शन हालिया चुनाव में उम्मीद के मुताबिक नहीं रहा है। ऐसे में ये भी देखना होगा कि कांग्रेस इस बैठक में अपना क्या पक्ष रखती है, खासकर सीट शेयरिंग को लेकर उसका क्या नजरियां है।
पांच राज्यों में हिंदी पट्टी के तीनों राज्यों राजस्थान, छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश में हुए चुनावों में कांग्रेस को करारी शिकस्त झेलनी पड़ी है। हालांकि उसके लिए सिर्फ तेलंगाना से अच्छी खबर आई।