जुबिली स्पेशल डेस्क
लोकसभा चुनाव करीब है और चुनाव से पहले एनडीए अपनी मजबूती के लिए पुराने सहयोगियों को अपने साथ लगातार ले रहा है।
इस बीच महाराष्ट्र में महायुति यानी बीजेपी, शिवसेना (एकनाथ शिंदे गुट) और एनसीपी (अजित पवार गुट) के बीच सीट शेयरिंग का फॉर्मूला अब पूरी तरह से फाइनल हो गया है और तीनों दलों के इस मुद्दे को बैठकर सुलझा लिया है। हालांकि शुरू में बात बनती नहीं दिख रही थी लेकिन अमित शाह के दौरे के पास तस्वीर साफ हो गई है।
इतना ही नहीं जिन सीटों को लेकर पेंच फंसा हुआ था उसे भी सुलझा लिया गया है। राजनीतिक सूत्रों ने जानकारी दी है कि राज्य की 48 सीटों में से 31 सीट पर बीजेपी अपनी मजबूत दावेदारी पेश करेगी जबकि शिवसेना (शिंदे गुट) 13 सीटों पर चुनाव लडऩे का प्रस्ताव बीजेपी ने दिया है और एनसीपी (अजित पवार गुट) को 4 सीटें दी गई हैं।
माना जा रहा है कि इस समझौते पर तीन दल मान गए है और किसी भी तरह का कोई विवाद नहीं है। बताया जा रहा है कि एनसीपी (अजित पवार गुट) को महाराष्ट्र की बारामती, रायगढ़, शिरूर और परभणी लोकसभा सीटें ऑफर की गई है।
अहम बात ये हैं कि बारामती शरद पवार का दबदबा है और इस वजह से वहां पर मुकाबला रोचक हो गया है क्योंकि भाभी बनाम ननद का मुकाबला होने की संभावना है।
अजित पवार के गुट से उनकी पत्नी सुनेत्रा पवार जबकि शरद पवार गुट ने मौजूदा सांसद सुप्रिया सुले को मैदान में उतारा जायेगा। इस वजह से मुकाबला काफी रोचक हो गया है। हालांकि अभी तक उम्मीदवारों के नाम सामने नहीं आये है लेकिन संभावना जतायी जा रही है कि सुनेत्रा पवार और सुप्रिया सुले के बीच मुकाबला होगा।