Wednesday - 6 November 2024 - 7:57 AM

महाराष्ट्र में महायुति के बीच सीट शेयरिंग फॉर्मूला तय!

लोकसभा चुनाव करीब है और चुनाव से पहले एनडीए अपनी मजबूती के लिए पुराने सहयोगियों को अपने साथ लगातार ले रहा है।

इस बीच महाराष्ट्र में महायुति यानी बीजेपी, शिवसेना (एकनाथ शिंदे गुट) और एनसीपी (अजित पवार गुट) के बीच सीट शेयरिंग का फॉर्मूला अब पूरी तरह से फाइनल हो गया है और तीनों दलों के इस मुद्दे को बैठकर सुलझा लिया है। हालांकि शुरू में बात बनती नहीं दिख रही थी लेकिन अमित शाह के दौरे के पास तस्वीर साफ हो गई है।

माना जा रहा है कि इस समझौते पर तीन दल मान गए है और किसी भी तरह का कोई विवाद नहीं है। बताया जा रहा है कि एनसीपी (अजित पवार गुट) को महाराष्ट्र की बारामती, रायगढ़, शिरूर और परभणी लोकसभा सीटें ऑफर की गई है।

अहम बात ये हैं कि बारामती शरद पवार का दबदबा है और इस वजह से वहां पर मुकाबला रोचक हो गया है क्योंकि भाभी बनाम ननद का मुकाबला होने की संभावना है।

अजित पवार के गुट से उनकी पत्नी सुनेत्रा पवार जबकि शरद पवार गुट ने मौजूदा सांसद सुप्रिया सुले को मैदान में उतारा जायेगा। इस वजह से मुकाबला काफी रोचक हो गया है। हालांकि अभी तक उम्मीदवारों के नाम सामने नहीं आये है लेकिन संभावना जतायी जा रही है कि सुनेत्रा पवार और सुप्रिया सुले के बीच मुकाबला होगा।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com