जुबिली न्यूज़ ब्यूरो
लखनऊ. प्रयागराज के संगम में सी प्लेन उतारने की योजना पर बड़ी तेज़ी से काम चल रहा है. इसके अलावा आने वाले दिनों में इस संगम सिटी में हवा में चलने वाली बसें भी नज़र आयेंगी. केन्द्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने प्रयागराज में खुद इस बात की जानकारी दी.
यूपी सरकार के मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह के समर्थन में माहौल बनाने आये नितिन गडकरी ने योगी आदित्यनाथ की क़ानून व्यवस्था की जमकर तारीफ़ की. इसी बीच प्रयागराज को लेकर उन्होंने अपने ड्रीम प्रोजेक्ट के बारे में भी विस्तार से जानकारी दी. उन्होंने बताया कि प्रयागराज में सड़कों पर खम्भे लगाने के बाद उसके सहारे हवा में बसें चलाई जाएंगी. इसे लेकर डीटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट तैयार की जा रही है. बहुत जल्दी इस पर काम शुरू हो जाएगा.
गडकरी न कहा कि प्रयागराज को लेकर मेरा एक सपना है कि त्रिवेणी के संगम पर प्लेन उतरे. उन्होंने कहा कि मैं तो यह चाहता हूँ कि दिल्ली से प्लेन उड़े और प्रयागराज में संगम में उतरे. उन्होंने बताया कि इस परियोजना की तो कानूनी प्रक्रिया भी पूरी हो चुकी है. प्रयागराज एक ऐसा शहर बन जायेगा जहाँ एयरपोर्ट और रिवरपोर्ट दोनों होंगे. रिवरपोर्ट बनने के बाद दिल्ली और प्रयागराज के बीच 18 सीटर प्लेन उड़ाए जायेंगे. इस तरह के एक सी प्लेन की कीमत 18 करोड़ रुपये है.
नितिन गडकरी ने बताया कि केन्द्रीय परिवहन मंत्रालय अयोध्या के लिए 25 हज़ार करोड़ रुपये का काम कर रहा है. यह काम खत्म होने के बाद तीर्थाटन के लिए बड़ी संख्या में देश और विदेश के पर्यटक अयोध्या पहुँचने लगेंगे.
यह भी पढ़ें : दहेज लोभी दूल्हा को दुल्हन ने चखाया ऐसा मज़ा कि…
यह भी पढ़ें : भारत से कम खर्च में राफेल से लैस होगी इंडोनेशिया की सेना
यह भी पढ़ें : ओवैसी पर हुए हमले के मामले में कई अहम खुलासे
यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : हर स्याह-सफ़ेद का नतीजा इसी दुनिया में मिल जाता है सरकार