- सोशल मीडिया पर वायरल हुआ VIDEO, CM योगी ने मांगी रिपोर्ट
जुबिली स्पेशल डेस्क
बीते कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। दरअसल कुछ दिन पहले गाजियाबाद के मोदी नगर में एक बच्चे की मौत हो गई थी।
बच्चे की मौत मोदी नगर में ड्राइवर की लापरवाही से हुई थी और इसके बाद बच्चे के माता-पिता ने ड्राइवर के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। इसके बाद मोदी नगर की एसडीएम शुभांगी शुक्ला पीडि़त परिवार को सांत्वना देने की बजाय धमकाते हुई नजर आ रही है। इसके बाद मामला काफी आगे बढ़ गया है और अब यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने इस पूरे मामले की रिपोर्ट मांगी है।
क्या है पूरा मामला
मामला बुधवार का बताया जा रहा है जब अनुराग बस से स्कूल जा रहा था और तभी उसको मिचली आ गई और खिडक़ी के बाहर की तरफ झुक कर उल्टी करने लगा था लेकिन उसी समय चालक मुड़ गया और लडक़ा बिजली के पोल से टकरा गया और मौके पर अनुराग की मौत हो गई थी। हालांकि इस पर फौरन एक्शन लेते हुए ड्राइवर और एक अन्य बस स्टाफ को गिरफ्तार कर लिया गया। मगर स्कूल के खिलाफ किसी भी तरह की कोई भी एक्शन नहीं हुआ है।
ये है PCS की परीक्षा पास कर SDM गाज़ियाबाद बनी शुभांगी शुक्ला
गाजियाबाद में स्कूल बस की खिड़की में बच्चे का सर पोल से टकराने पर हुई मौत मामले में धरने पर बैठी बच्चे की मां बहन और परिवार वालो को इस तरीके से समझा रही है
Same on u Shubhangi pic.twitter.com/w8TsUC4Ntw— Tushar Srivastava (@TusharSrilive) April 21, 2022
उधर वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि पीडि़त कक्षा 4 के छात्र अनुराग भारद्वाज के शोक संतप्त माता-पिता गुरुवार को स्कूल में लापरवाही के लिए कार्रवाई की मांग को लेकर धरना देते नजर आ रहा हैै और इसी वीडियो में महिला अधिकारी उंगली दिखाती नजर आ रही है।
और कह रही है कि ‘बस! चुप (बस चुप रहो)’। इस पूरे वीडियो में देखा जा सकता है कि पीडि़त के परिवार वालों से एसडीएम शुभांगी शुक्ला जमकर बहस हुई और मामला काफी ज्यादा तब और बढ़ गया जब एसडीएम शुभांगी शुक्ला ने कहा- ‘बस! चुप (बस चुप रहो)’।